महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विधानभवन में सभी दलों के नताओं की बैठक बुलाई है. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दी है. पवार ने उद्धव ठाकरे की सेहत से जुड़ी जानकारी भी साझा की.
डिप्टी सीएम अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस सर्जरी के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रिकवरी कर रहे हैं और उनकी सेहत ठीक है. वो विधानसभा सत्र में सभी दिन उपस्थित रहेंगे इसलिए उनका तत्काल चार्ज किसी को देने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर पारंपरिक चाय पार्टी और कैबिनेट की बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे सीधे शामिल नहीं होंगे लेकिन वो ऑनलाइन उसमें उपस्थित रहेंगे.
हालांकि विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार की चाय पार्टी का बहिष्कार किया है. इसके बाद विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर निशाना साधा. इसी को लेकर डिप्टी सीएम अजीत पवार ने प्रेस वार्ता की और विपक्ष पर भी हमला बोला.
विधानसभा सत्र की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव ध्वनि मत से होगा. वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार में दरार को लेकर उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को लगता है कि उनके पास संख्याबल है तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं.
पवार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कहते हैं कि राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी हो चुकी है, वो क्या बोल रहे हैं ? 170 विधायकों का समर्थन हमारे पास है.
ये भी पढ़ें: