महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को राज्य के गृह विभाग ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस को मिल रही धमकियों के आकलन के बाद इस तरह का सुरक्षा कवर दिया गया है. अलग-अलग शिफ्ट में 4 सशस्त्र गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
गृह विभाग की ओर से सुरक्षा समीक्षा समिति की अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव करते हैं. यही समिति किसी भी शख्स की सुरक्षा बढ़ाने या कम करने की मंजूरी देती है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमृता फडणवीस को अब एक एस्कॉर्ट वाहन भी दिया जाएगा. इसको लेकर मुंबई पुलिस के सुरक्षा विभाग ने ट्रैफिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए हैं. हालांकि, अमृता फडणवीस ने अभी तक ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन का उपयोग अपने काफिले में नहीं किया है.
अमृता ने नहीं दिया था आवेदन
इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अमृता फडणवीस ने किसी भी सुरक्षा अपग्रेड के लिए आवेदन नहीं दिया था. खतरे को देखते हुए हाई पावर कमेटी ने सुरक्षा दी है. ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन के लिए भी आवेदन नहीं किया गया है. अमृता ने विशेष रूप से पुलिस को बताया है कि उसे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन की आवश्यकता नहीं है.
ठाकरे परिवार को भी दिए गए थे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस तरह के ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन पूरे ठाकरे परिवार और कई अन्य लोगों को प्रदान किए गए थे. यह पद के आधार पर नहीं, बल्कि खतरे के ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाता है. ऐसे कई लोग हैं जो विधायक भी नहीं हैं और उन्हें Z या Z+ दिया जाता है.
सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई
अमृता फडणवीस के साथ ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की भी सिक्योरिटी मुंबई पुलिस ने बढ़ा दी है. कुछ समय पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली थीं, जिसे देखते हुए सलमान को एक्स श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई थी. अब उनकी सिक्योरिटी बढ़ाकर Y+ कैटेगरी कर दी है.