scorecardresearch
 

एकनाथ शिंदे की शिवसेना के ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री, दो दिग्गजों का कटेगा पत्ता

शिवसेना ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए अपने पूर्व मंत्रियों और संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. इस बार जो सूची सामने आ रही है उसमें दो पूर्व मंत्रियों का पत्ता साफ होता दिख रहा है और उनकी जगह नए चेहरों को जगह मिलती दिख रही है.

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Photo/PTI)
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Photo/PTI)

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है जिसमें महायुति के दो दलों- शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार उप मुख्यमंत्री बने हैं. सरकार गठन के बाद अब मंत्रिमंडल गठित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. ताजा खबर ये है कि शिवसेना कोटे से इस बार 11 विधायक मंत्री बन सकते हैं.

Advertisement

शिवसेना ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए अपने पूर्व मंत्रियों और संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. इस बार जो सूची सामने आ रही है उसमें दो पूर्व मंत्रियों का पत्ता साफ होता दिख रहा है और उनकी जगह नए चेहरों को जगह मिलती दिख रही है.

इन दो मंत्रियों का पत्ता साफ 
सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को उनके पिछले प्रदर्शन और आरोपों को देखते हुए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है. शिवसेना से 5 नए विधायकों को शामिल किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 'सरकार में शामिल नहीं होना चाहते थे एकनाथ शिंदे, लेकिन....', बोले शिवसेना उदय सामंत

शिवसेना के मंत्री पद के दावेदार भरतशेठ गोगावले, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, अर्जुन खोतकर और विजय शिवतारे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. माना जा रहा है कि महायुति में शिवसेना को 13 से 14 मंत्री पद मिलेंगे.  इनमें से 10 से 12 मंत्री इसी सप्ताह शपथ लेंगे.

Advertisement

ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री!

शिवसेना की पात्रता परीक्षा पास करने वाले और मंत्री पद की शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों के बारे में यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने दी है. शिवसेना की प्रगति बुक में खरे उतरने वाले संभावित मंत्री इस प्रकार हैं-
1) गुलाबराव पाटिल
2) उदय सामंत
3) दादा भुसे
4) शंभुराज देसाई
5) तानाजी सावंत
6) दीपक केसरकर
7) भरतशेठ गोगावले
8) संजय शिरसाट
9) प्रताप सरनाईक
10) अर्जुन खोतकर
11) विजय शिवतारे

यह भी पढ़ें: 'शिंदे दिलदार नेता, महायुति सरकार में उनका मान रखा जाना चाहिए', बोले शिवसेना नेता केसरकर

राज्य में कुल 43 विधायक बन सकते हैं मंत्री

आपको बता दें कि राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी और 132 सीटों पर चुनाव जीता. दूसरे नंबर पर शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. यहां मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की क्षमता 43 है. यानी कैबिनेट और राज्यमंत्री दोनों की संख्या इससे ज्यादा नहीं हो सकती है. अब तक तीनों ही दलों के 29 मंत्री थे. इनमें बीजेपी-शिवसेना के 10-10 और एनसीपी के 9 मंत्री थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement