scorecardresearch
 

फडनवीस के 'विश्वास' पर उंगली, शिवसेना बोली- 'डर गई BJP, ऐसी सरकार पर धिक्कार'

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है. विधानसभा में बीजेपी का विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत के साथ पारित हुआ. इससे पहले बीजेपी के हरिभाऊ बागड़े निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए.

Advertisement
X
देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)
देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है. विधानसभा में बीजेपी का विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत के साथ पारित हुआ. हालांकि इस पर शिवसेना और कांग्रेस ने सवाल उठाया है. दोंनों पार्टियों का कहना है कि स्पीकर को वोटिंग करवाना चाहिए था. पर ऐसा नहीं हुआ, यह नियमों की अनदेखी है. कांग्रेस इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात करेगी और शिवसेना ने एनसीपी से चर्चा करने की बात की है. इससे पहले बीजेपी के हरिभाऊ बागड़े निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए.

Advertisement

शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को विपक्ष के नेता चुने गए. गौरतलब है कि शिवसेना ने बुधवार सुबह को साफ कर दिया था कि वह  विश्वास मत में बीजेपी का समर्थन नहीं करेगी. पार्टी विपक्ष में बैठेगी. विश्वास मत पारित होने के बाद सदन के नेता प्रतिपक्ष को चुनाव किया गया. 

बीजेपी के हरिभाऊ बागड़े बने विधानसभा स्पीकर
बीजेपी के हरिभाऊ बागड़े निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं. गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस और शिवसेना ने भी पद के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे. हालांकि बातचीत के बाद इस गतिरोध खत्म कर दिया गया है. आज सुबह दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए जिसके बाद हरिभाऊ बागड़े के स्पीकर बनने का रास्ता साफ हो गया. शिवसेना ने जारी किया व्हिप

राजनीतिक घटनाक्रम का अपडेट
01:44 PM-
बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि आज का विश्वास मत प्रस्ताव महाराष्ट्र की जनता की उम्मीदों का आइना है. अब सरकार महाराष्ट्र की जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी.
01:38 PM-
फडनीवस के विश्वासमत पर शिवसेना ने भी उठाए सवाल. शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा, बीजेपी डर गई है. उसने विधानसभा में अभी तक बहुमत हासिल नहीं किया. यह बहुमत के नाम पर धोखा किया है. वोटिंग से डरी बीजेपी ने ध्‍वनिमत से विश्‍वासमत हासिल किया. हिम्‍मत है तो फिर से बहुमत साबित करे बीजेपी. ऐसी सरकार पर धिक्कार है. हम इस बारे में एनसीपी से भी बात करेंगे.
01:20 PM-
कांग्रेस ने फडनवीस के विश्वासमत पर उठाए सवाल. कांग्रेस की मांग है कि बीजेपी दोबारा बहुमत साबित करे. बीजेपी ने ध्वनिमत से हासिल किया बहुमत. पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, 'यह महाराष्ट्र के इतिहास का काला दिन है. हमनें स्पीकर से वोट कराने की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया. हम इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.' 12:56 PM- शिवसेना के एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा के नेता विपक्ष चुने गए.
12:46 PM-
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस सरकार ने बुधवार को ध्वनि मत से एनसीपी के समर्थन से विश्वास मत हासिल कर लिया.
11:51 AM- एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, 'हमनें पहले ही बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था. हमारी इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. शिवसेना ब्लैकमेलिंग का काम कर रही है. हम स्थिर सरकार के पक्ष में हैं.'
11:35 AM- शिवसेना बीजेपी की बैठक खत्म हुई.
11:18 AM- महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर बने बीजेपी के हरिभाऊ बागड़े. शिवसेना और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद निर्विरोध चुने गए.
10:54 AM- विश्वासमत से ठीक पहले बीजेपी और शिवसेना की बैठक हो रही है. नेता प्रतिपक्ष मुद्दे को लेकर हो रही है यह मीटिंग. बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, विनोद तावड़े और विजय अवती मौजूद हैं. वहीं शिवसेना की ओर से रामदास कदम हिस्सा ले रहे हैं.
10:51 AM- विधानसभा में बीजेपी के आशीष शेल्लार पेश करेंगे विश्वासमत प्रस्ताव.
10:46 AM- विश्वासमत में बीजेपी का समर्थन करेगी राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना.
10:20 AM- एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी की स्थिर सरकार बने. इसलिए हमारे विधायकों की बैठक हो रही है. हम अपने समर्थन पर कायम हैं.'
10:06 AM- महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी विधानसभा में बहुमत हासिल करेगी.
09:46 AM- बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा,'समर्थन पर शिवसेना का अपना फैसला है. हमारे पास आकड़ें हैं. हम बहुमत हासिल करने में सफल रहेंगे.'
09:35 AM- बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा, 'हम किसी भी पार्टी से सशर्त समर्थन नहीं लेगे. शिवसेना को हमारा समर्थन करना चाहिए पर यह फैसला उन्हें करना है. हमारी सरकार विधानसभा में बहुमत हासिल करेगी. जो भी महाराष्ट्र के विकास के साथ है, हम उसका स्वागत करेंगे.'

Advertisement
Advertisement