दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने कभी नहीं सोचा होगा कि शिवसेना की सरकार में कभी हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह होगा. महाराष्ट्र के गोरेगांव में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही. फडणवीस ने जनसभा के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. कहा कि हनुमान चालीसा हमारे दिल में है. साथ ही उन्होंने कहा कि राणा दंपत्ति नादान हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को हुई उद्धव ठाकरे की रैली की तुलना लॉफ्टर शो से की और कहा कि जब हम उनकी (उद्धव ठाकरे) की रैली को देख और सुन रहे थे तो हमें हंसी आ रही थी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कल उद्धव की रैली कौरवो की रैली थी जबकि आज हमारी रैली पांडवो की रैली है. उन्होंने कहा कि हमने अभी-अभी हनुमान चालीसा का जाप किया. क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना राजकीय शिष्टाचार होगा?
असदुद्दीन ओवैसी पर भी फडणवीस ने साधा निशाना
जनसभा में देवेंद्र फडणवीस ने हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जाते हैं और औरंगजेब को उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं और आप (उद्धव ठाकरे) इसे देखते रहे, आपको इससे शर्म आनी चाहिए.
फडणवीस ने नवाब मलिक, अनिल देशमुख, यशवंत जाधव पर भी निशाना साधा और कहा कि शनिवार की रैली में उद्धव ठाकरे ने इनके मुद्दों पर कुछ भी नहीं कहा. राज्य के विकास पर कोई भी बात नहीं की. उन्होंने कहा कि मैंने जमीनी संघर्ष की राजनीति की है, फाइव स्टार की राजनीति नहीं की है. मैं चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा नहीं हुआ हूं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कारसेवकों पर हंसने वाले मैं कहूंगा कि जब भी हमें जरूरत होगी हम कारसेवक तैयार रहेंगे. आप मेरा राजनीतिक वजन कम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि बालासाहेब शरद पवार को 'मैदा का पोटा' कहते थे, आज आप उसी शख्स के चरणों में हैं. फडणवीस ने कहा कि फोटो क्लिक करने से कोई बाघ नहीं बनता.
बालासाहेब बाघ थे लेकिन आज एक ही बाघ है और वो नरेंद्र मोदी हैं: फडणवीस
पूर्व सीएम ने कहा कि कोविड के दौरान उद्धव ठाकरे फेसबुक पर लाइव थे और मैं जमीन पर लाइव था. हमारे आरोपों का उनके पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि बालासाहेब एक बाघ थे लेकिन आज एक ही बाघ है और वह है नरेंद्र मोदी जो असली हिंदू हैं. फडणवीस ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप हमारे नाम से लोगों के पास गए, हमारे नाम पर वोट मिले और फिर आप कांग्रेस और एनसीपी के पास चले गए.
फडणवीस ने कहा कि हमें मुंबई को आपके भ्रष्टाचार, घोटालों और खराब शासन से मुक्त करना है. शिवसेना औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करना भूल गई है, एक बार बीजेपी से बाहर हो गए तो सब भूल गए.
ये भी पढ़ें