scorecardresearch
 

बाढ़ राहत सामग्री पर महाराष्ट्र CM की तस्वीर, NCP बोली- BJP ने हद पार की

महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण राहत एंव बचाव कार्य जारी है. इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बाढ़ राहत सामग्री पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं की तस्वीरें लगाई जा रही हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फोटो-एएनआई)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फोटो-एएनआई)

Advertisement

महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण राहत एंव बचाव कार्य जारी है. इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बाढ़ राहत सामग्री पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं की तस्वीरें लगाई जा रही हैं. वहीं बाढ़ राहत सामग्री पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी तस्वीरों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने निशाना साधा है.

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने राहत सामग्री पर बीजेपी के स्टिकर के लिए कहा है कि बीजेपी ने शालीनता की सभी हदें पार कर दी हैं और प्रभावित लोगों पर क्रूर मजाक कर रही हैं. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि किसी को भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए. यह सरकार का काम है. किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति की तस्वीरों की जरूरत उन पर नहीं है.

वहीं महाराष्ट्र में बीते एक सप्ताह के दौरान बाढ़ से संबंधित कई घटनाओं में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2.03 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पुणे, सांगली, कोल्हापुर में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट भी जारी किया था.

Advertisement

वहीं प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इन जिलों में करीब 29000 लोगों के बाढ़ में फंसने का अनुमान है. मुंबई, ठाणे और पुणे जैसे बड़े शहरों पर भी बाढ़ का असर पड़ा है. यहां पर लोगों को दूध, फल और सब्जियों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement