scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: संभाजी भिड़े के विवादित बयान पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी बोलीं, 'महिलाओं का आदर करें'

संभाजी भिड़े बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने आए थे. यहां मंत्रालय से बाहर आने के बाद महिला पत्रकार ने संभाजी भिड़े से पूछा कि वह मुख्यमंत्री से क्यों मिलना चाहते हैं. इस पर संभाजी भिड़े ने कोई जवाब नहीं दिया. और विवादित टिप्पणी कर डाली.

Advertisement
X
अमृता फडणवीस और संभाजी भीड़े
अमृता फडणवीस और संभाजी भीड़े

संभाजी भिड़े अपने एक बयान के चलते विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक एवं प्रमुख संभाजी ने हाल ही में एक महिला पत्रकार से सिर्फ इसलिए बात करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्होंने बिंदी नहीं लगाई थी. अब इसको लेकर वह निशाने पर आ गए हैं. इस क्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

संभाजी भिड़े बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने आए थे. यहां मंत्रालय से बाहर आने के बाद महिला पत्रकार ने संभाजी भिड़े से पूछा कि वह मुख्यमंत्री से क्यों मिलना चाहते हैं. इस पर संभाजी भिड़े ने कोई जवाब नहीं दिया. और विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, "हमें लगता है कि हर महिला भारत माता का अवतार है और भारत माता विधवा नहीं है. तुम बिंदी लगाओ, फिर मैं तुमसे बात करूंगा." 

वहीं गुरुवार को भगवान विठ्ठल की महापूजा करने के लिये पंढरपूर में देवेंद्र फडणवीस के साथ आईं अमृता ने कहा कि भिडे गुरुजी का मैं आदर करती हूं. वे हिंदुत्व के स्तंभ हैं. लेकिन मेरा निजी तौर पर यह कहना है कि महिलाओं को कैसे बरताव करना है, ये कोई न सिखाये, उनका आदर करें. इसस पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी कविता के जरिए संभाजी भिडे पर निशाना साधा था.

Advertisement

भिड़े का विवादों से चोली-दामन का साथ 

गौरतलब है कि 2018 में भी भिड़े अपने विवादित बयानों को लेकर निशाने पर रहे हैं. उन्होंने उस समय कहा था कि उनके बगीचे के आम खाने के बाद कई दंपतियों के घर बेटा पैदा हुआ है. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. उनके इस बयान को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत की थी, जिसके बाद नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) ने उन्हें नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में भिड़े से उन दंपतियों के नाम पूछे थे, जिनके घर उनके बगीचे के आम खाने के बाद बेटे पैदा हुए थे.

(रिपोर्ट: नितिन शिंदे)

Advertisement
Advertisement