scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 13 लोगों की मौत, अमित शाह ने जताया दुख

अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की. उनसे घटना के बारे में बातचीत की. राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा (फोटो-ANI)
महाराष्ट्र के धुले में बड़ा हादसा (फोटो-ANI)

Advertisement

  • यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री धमाका हो गया
  • इस घटना में 58 लोग जख्मी है जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हो गई. यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से विस्फोट होने की वजह से 13 लोगों की जान चली गई. इसमें 72 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है. अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की. उनसे घटना के बारे में बातचीत की. राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना.

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. यह घटना धुले जिले के शिरपुर में सुबह दस बजे के करीब हुई. धुले के एसपी विश्वास पंधारे के मुताबिक आग में झूलसने की वजह से 58 घायल हुए हैं. इसके पहले मृतकों की संख्या छह बताई जा रही थी.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि काफी लोग अभी भी अंदर हो सकते हैं. दमकल और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement