महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी सहयोगी मंगेश चिवटे को सीएम के स्वास्थ्य सहायता डेस्क (मुख्यमंत्री सहायता निधि विभाग) के प्रमुख के पद से हटा दिया गया है.उनकी जगह अब डॉ. रामेश्वर नाइक ने ले ली है जो पहले देवेंद्र फडणवीस की स्वास्थ्य सहायता डेस्क के प्रमुख थे.
कौन हैं मंगेश चिवटे
बता दें कि सीएम शिंदे का कार्यकाल मुख्यमंत्री सहायता निधि के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सहायता देने के लिए जाना जाता था. इस योजना की काफी चर्चा हुई थी. चिवटे ने कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की मदद करके नाम कमाया था. उन्हें आरक्षण विरोध के दौरान राज्य सरकार और मराठा आरक्षण नेता मनोज जरांगे पाटिल के बीच आम सहमति बनाने के लिए भी जाना जाता था.
कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा तेज
महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार का गठन हो गया है और अब कैबिनेट विस्तार की बारी है. लंबे मंथन के बाद बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में मंत्रिमंडल बंटवारे के फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन गई है. 14 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर चुनाव हुए हैं. MVA ने कुल 233 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना 57 और एनसीपी ने 41, JSS ने 2 और RSJP ने एक सीट पर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के परभणी में बाबा साहेब की मूर्ति के अपमान के विरोध में जमकर हिंसा और आगजनी, देखें Video
दरअसल, महाराष्ट्र में 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. महायुति सरकार की कोशिश है कि सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल गठन का काम पूरा कर लिया जाए. सूत्रों का कहना है कि महायुति में पावर शेयरिंग पर लंबा मंथन हुआ है और पोर्टफोलियो बंटवारे पर बैलेंस बनाने पर बात बन गई है.