scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बीजेपी ने बनाए 2 नए रिकॉर्ड, अजित गुट से ज्यादा वोट पाकर भी हार गया शरद गुट

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) का वोट शेयर और पार्टी को मिले वोटों की संख्या अजित गुट से ज्यादा रहीं, लेकिन चुनावी नतीजों में शरद गुट की हार हुई. शरद गुट ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा, पार्टी को 11.28 प्रतिशत वोट मिले और 72,87,797 वोटों के साथ केवल 10 सीटें ही जीत पाई. जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों में से 41 पर जीत हासिल की और 58,16,566 वोट हासिल करने के बावजूद 9.01% वोट शेयर दर्ज किया.

Advertisement
X
शरद गुट को अजित गुट से ज्यादा वोट मिले, फिर भी एनसीपी (एसपी) हार गई
शरद गुट को अजित गुट से ज्यादा वोट मिले, फिर भी एनसीपी (एसपी) हार गई

महाराष्ट्र चुनाव  के नतीजे सामने आ चुके हैं. एक ओर महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है, वहीं विपक्षी महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. महायुति ने 233 सीटों पर विजय पताका फहराई है, जबकि महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर सिमट गया है. चुनाव आय़ोग के आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 26.77 फीसदी वोट हासिल किए, जो कि सबसे ज्यादा है. बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इसमें 132 सीटों पर जीत हासिल की और 17,293,650 वोट हासिल किए.

Advertisement

सबसे ज्यादा वोट शेयर हासिल करने के साथ ही बीजेपी ने इस चुनाव में एक और रिकॉर्ड बनाया है. बीजेपी ने 132 सीटें जीतने के साथ ही विधानसभा चुनाव में 100 सीटों का आंकड़ा पार करने की हैट्रिक भी लगाई. भाजपा ने 2014 में 122 सीटें हासिल की थीं, और 2019 के चुनावों में 105 सीटें जीती थीं. 

वोट शेयर हासिल करने में कांग्रेस दूसरे नंबर पर

अब बात कांग्रेस की करें तो पार्टी ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इसमें से सिर्फ 16 सीटें ही जीत सकी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 12.42 प्रतिशत वोट मिले. इस तरह वह वोट शेयर में दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस को 8,020,921 वोट मिले.

शिंदे को मिला 12.38 प्रतिशत वोट शेयर

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 57 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 12.38 प्रतिशत वोट शेयर और 7,996,930 वोट मिले.

Advertisement

अजित गुट से ज्यादा वोट पाकर भी हार गया शरद गुट

दिलचस्प बात ये है कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) का वोट शेयर और पार्टी को मिले वोटों की संख्या अजित गुट से ज्यादा रहीं, लेकिन चुनावी नतीजों में शरद गुट की हार हुई. शरद गुट ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा, पार्टी को 11.28 प्रतिशत वोट मिले और 72,87,797 वोटों के साथ केवल 10 सीटें ही जीत पाई. जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों में से 41 पर जीत हासिल की और 58,16,566 वोट हासिल करने के बावजूद 9.01% वोट शेयर दर्ज किया.

उद्धव गुट 20 सीटों पर सिमटा

उधर, उद्धव गुट ने 20 सीटों पर जीत हासिल की. शिवसेना (यूबीटी) को 9.96 प्रतिशत वोट मिला है, जबकि पार्टी को कुल 6,433,013 वोट मिले. महाराष्ट्र में NOTA पर कुल 4,61,886 वोट गिरे. इसका प्रतिशत 0.72 रहा. चुनाव आयोग के अनुसार 20 नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 66.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2019 में 61.1 प्रतिशत था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement