महाराष्ट्र के अकोला जिले में पुलिस ने एक बंद पड़ी फैक्ट्री से 2.38 करोड़ रुपये का इफेड्रिन और दवा बनाने का कच्चा माल जब्त किया है. इस संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.
यह भी पढ़ें: अकोला: दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, ऑटो जलाया फिर जमकर चले ईंट-पत्थर
5.5 किलोग्राम इफेड्रिन और 2.38 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त
इफेड्रिन एक केंद्रीय तंत्रिका है. इसका अक्सर मनोरंजनात्मक दवा के रूप में दुरुपयोग किया जाता है. इनपुट पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने हाल ही में महागांव रोड पर एक बंद पड़ी जिनिंग फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां कपास के रेशों को कपास के बीजों से अलग किया जाता है. इस दौरान 5.5 किलोग्राम इफेड्रिन और 2.38 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया गया.
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग कारोबार में कथित संलिप्तता के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री ने 15 अक्टूबर के बाद ड्रग का उत्पादन शुरू किया था और अभी इसकी पहली खेप बाहर भेजी जानी बाकी थी.
यह भी पढ़ें: बदलापुर के बाद अब अकोला में बवाल, टीचर पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर शोषण करने का आरोप
आरोपी पर हैदराबाद और मुंबई में दर्ज हैं कई मामले
आरोपियों में से एक का नाम आदिल मोहम्मद शमीम अंसारी है. अंसारी पर मुंबई और हैदराबाद में कुछ मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि नशीला पदार्थ कहां पहुंचाया जाना था. साथ ही अन्य तथ्यों का पता लगाने के लिए भी पूछताछ की जा रही है.