महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मरकरवाडी गांव में मंगलवार को अवैध रूप से बैलेट पेपर का इस्तेमाल करते हुए "दोबारा मतदान" करवाने की कोशिश करने वाले 200 से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इन पर ईवीएम के बारे में गलत जानकारी फैलाने का भी आरोप लगाया गया है.
जिले के अधिकारियों ने बताया कि बैलेट पेपर के माध्यम से दोबारा मतदान करवाने को लेकर कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए यह कदम अवैध है. लेकिन, स्थानीय लोगों के इस कदम को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने समर्थन किया और इसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए पहला कदम बताया.
यह भी पढ़ें: क्या ईवीएम 1500 वोट संभाल सकती है? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब
बैलट पेपर से वोट कराने की थी मांग
स्थानीय लोगों का समूह हाल ही में हुए राज्य चुनाव में मरकरवाडी के मतदान केंद्र पर ईवीएम से गिने गए वोटों पर शक जताते हुए बैलेट पेपर से दोबारा मतदान की मांग कर रहा था. पुलिस की हस्तक्षेप के बाद इसे रोका गया. मरकरवाडी गांव मालशीरास विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के उम्मीदवार उत्तम जंकर ने बीजेपी के राम सतपुते को 13,147 वोटों से हराया था.
उत्तर जंकर को मिले मतों की गिनती पर संदेह
स्थानीय लोगों का दावा है कि उत्तम जंकर को मिले वोटों की संख्या कम गिनी गई है और यही वजह है कि वे बैलट पेपर से वोटिंग करा रहे थे. बैलेट पेपर के इस्तेमाल से हुई अवैध वोटिंग की कोशिश के बाद एसडीएम के निर्देश पर इलाके में 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक प्रतिबंधों के लिए आदेश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: "ईवीएम 100 फीसदी सही है", टेम्परिंग के आरोप पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बैलट से वोटिंग की मांग की थी, लेकिन उनकी मांगों को खारिज कर दिया गया था. बाद में पुलिस टीम की भी तैनाती की गई थी, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर एक भी वोट डाला जाता है तो उनपर मामला दर्ज किया जाएगा.