मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग एक केमिकल गोदाम में लगी. दमकल विभाग के कर्मचारी राहत और बचाव के काम में लगे हैं. अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. इससे पहले सोमवार को मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. आग के कारण बिल्डिंग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. दमकल विभाग की कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी को सुरक्षित बचाया गया.
Maharashtra: A fire broke out in a chemical godown in Bhiwandi, Thane, earlier today. Fire fighting operations are still underway. pic.twitter.com/iwx6KcqaKk
— ANI (@ANI) July 23, 2019
तेज हवाओं का सामना करते हुए दमकल के कर्मचारी सीढ़ियों से छत तक पहुंचने में कामयाब रहे और कई महिलाओं सहित छत पर फंसे लोगों को बचाया. एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भीड़भाड़ वाली व्यस्त एस.वी. रोड पर है. पिछले दो दिनों में शहर में आगजनी की यह दूसरी घटना थी. इससे पहले रविवार शाम में कोलाबा में चर्चिल चेंबर्स इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि घटना में 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था.