महाराष्ट्र बाढ़ पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्रियों पर बाढ़ से निपटने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. नाना पटोले ने सीएम फडणवीस समेत मंत्रियों पर महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को सतारा और पुणे सहित बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे किया. इस दौरान, उनके साथ कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन और एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति बहुत विकट है, उचित समय पर इस क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाएगी. बाढ़ और बारिश से सांगली में अब तक 11, कोल्हापुर में 4, पुणे में 7, सतारा में 7 और सोलापुर में 1 शख्स की मौत हो चुकी है.
Maharashtra Congress leader Nana Patole demands FIR against Chief Minister & other ministers under Maharashtra Disaster Management law of 2005, for negligence In tackling the disaster situation in Maharashtra. pic.twitter.com/uoElwFukkX
— ANI (@ANI) August 9, 2019
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की 13 टीमों के साथ ही राज्य आपदा निवारण टीम (एसडीआरएफ), भारतीय सेना, 14 नौसेना दल, और स्थानीय एंजेसी के 10 हजार से अधिक कर्मचारी लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.
महाराष्ट्र के अब तक 1.35 लाख से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. वहीं हजारों लोग अभी भी भोजन, पेयजल, दवाई, बिजली और अन्य आवश्यक चीजें न मिलने पर परेशान हैं.