scorecardresearch
 

चिपलून से रायगढ़ तक हाहाकारी सैलाब, हजारों लोग फंसे, हेलिकॉप्टर से किया जा रहा रेस्क्यू

लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. नदियां उफान पर हैं, नाले भी डरावना रूप ले चुके हैं और कई जगह गांवों से संपर्क टूट चुका है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल, जगह-जगह हाहाकार
महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल, जगह-जगह हाहाकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में मौसम की मार से हालात खराब
  • चिपलून, रायगढ़ समेत कई जिलों में लोग फंसे

उत्तर भारत से इतर मॉनसून ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में तबाही मचा दी है. लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बाढ़ (Floods) जैसे हालात हो गए हैं. नदियां उफान पर हैं, नाले भी डरावना रूप ले चुके हैं और कई जगह गांवों से संपर्क टूट चुका है. बाढ़ के महासंकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में कैसी स्थिति है, जानिए...

Advertisement

लैंडस्लाइड में कई लोगों की मौत

लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र के रायगढ़ में कई जगह लैंडस्लाइड हुई है. अबतक रायगढ़ के महाड इलाके में कुल 36 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बीती शाम तीन अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई थी. इनमें से एक जगह 32 शव मिले हैं, जबकि चार शव दूसरी जगह मिले हैं. यहां से 15 लोगों को सुरक्षित भी निकाला गया है. एनडीआरएफ की टीमें यहां पर राहत-बचाव का काम कर रही हैं.

विदर्भ इलाके में कुदरत की तबाही...
महाराष्ट्र के विदर्भ के इलाकों में त्राहिमाम मचा हुआ है. रत्नागिरी, ठाणे, कोल्हापुर, नागपुर, अकोला, सतारा, नासिक में तो मानो आफत बरसी है. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और कोस्टगार्ड को उतारना पड़ा है. 

यहां चंद्रपुर जिले के गड़चांदुर शहर के पास उफनते नाले को पार करने की कोशिश इस युवक पर भारी पड़ गई. युवक एक-दो बार संभलने की कोशिश की लेकिन लहरों का उफान इतना तेज था कि वो संभल नहीं पाया है पानी में बह गया. कोल्हापुर जिले के चंदगड़ तहसील के कडलगे खुर्द में भी ऐसा ही हुआ, बाइक सवार युवक को पानी भरा रास्ता पार करना भारी पड़ गया, पानी की तेज धार में युवक बह गया.

Advertisement


ठाणे के भिवंडी में भी यही हाल है, जहां मूसलाधार बारिश से भिवंडी इलाका पानी-पानी हो गया. लोगों के घरों में पानी घुस गया, घरों से लोगों को बचाने के लिए आपदा मोचन बल को लगाना पड़ा. यहां पर लोगों को बचाने के लिए टीडीआरएफ (TDRF) के जवानों को मशक्कत करनी पड़ रही है.

नौसेना बचाव करने के लिए उतरी... 
बता दें कि इनसे अलग कोल्हापुर में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है. इतनी बारिश कि पंचगंगा नदी का जलस्तर करीब 45 फीट 7 इंच तक पहुंच गया है. मूसलाधार बारिश से नागपुर में भी त्राहिमाम है, आसमान से बादल बरसे तो नागपुर की हिगना नदी में उफान आ गया. बाढ़ के पानी में फंसे में फंसे एक शख्स को एसडीआरएफ की टीम बड़ी मुश्किल से बचा पाई.
 

पश्चिमी नौसेना कमान ने महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए राज्य को सहायता प्रदान करने के लिए बाढ़ बचाव दल और हेलीकॉप्टर भेजे हैं. महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद, सात नौसैनिक बचाव दल सड़क मार्ग से रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में पहुंचे. रास्ते में प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक बाढ़ का सामना करना पड़ा.

नौसेना के बाढ़ बचाव दल पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं और जेमिनी रबर बोट, लाउड हैलर, प्राथमिक चिकित्सा किट, लाइफ जैकेट और लाइफ बॉय से लैस हैं, जो विशेषज्ञ नौसेना गोताखोरों और डाइविंग उपकरणों द्वारा संचालित हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement