महाराष्ट्र में बारिश से जनजीवन बेहाल है. लगातार हो रही बारिश से मुंबई अलर्ट पर है. इस बीच त्रयंबकेश्वर मंदिर परिसर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मंदिर परिसर के अंदर तेज बहाव से पानी बह रहा है. स्थिति एक दम बाढ़ जैसी नजर आ रही है. मंदिर के बाहर पानी ही पानी है.
नासिक के त्रयंबकेश्वर में पिछले 24 घंटों में 350 मिलीमीटर बारिश हुई है. त्रयंबकेश्वर मंदिर शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना अलग-अलग राज्यों से हजारों लोग आते हैं. बारिश के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH: Flooding in premises of Trimbakeshwar Temple in Nashik following incessant rainfall. #Maharashtra pic.twitter.com/e2RVbAOeFx
— ANI (@ANI) August 4, 2019
भारी बारिश से मचे हाहाकार को देखते हुए एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र और गुजरात में 8 टीमों को तैनात किया है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए एडवाइजरी जारी की है. मछुआरों को समुद्र तट की ओर जाने से मना किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार दोपहर 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
पिछले 24 घंटे में मुंबई के मलाड में 335.6 मिमी, दहिसर (पूर्व) में 103.09, बोरीवली (पश्चिम) में 158.51 मिमी, कासरवडवली (ठाणे) में 223.7 मिमी, मुंब्रा में 218.4 मिमी, डोंबिवली (पूर्व) में 185.3 मिमी, नागपाड़ा (ठाणे) में 208.5 मिमी, एरोली में 235.1 मिमी, कुलाबा में 106.2 मिमी, मुंबई मनपा मुख्यालय में 102.57 मिमी, वर्ली में 100.8 मिमी, दादर (चित्रा सिनेमा) में 117.32 मिमी, कुर्ला में 119.07 मिमी, अंधेरी में 201 मिमी और दिंडोशी में 156.45 मिमी बारिश हुई है. बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और सिटी में ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया है.