सुरक्षा एजेंसियों को धता बताते हुए एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने बिना बोर्डिंग पास लिए मुंबई से राजकोट के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट पकड़ ली. ऐसा वाकया पिछले शुक्रवार को हुआ, जिसके बाद से सुरक्षा अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. इस बात का खुलासा अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक लीजू वर्गीज नाम का यह व्यक्ति बिना बोर्डिंग पास के ही मुंबई एयरपोर्ट पर 3-3 सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स से निकल गया. यही नहीं वर्गीज बकायदा जेट एयरवेज की फ्लाइट में बैठा और राजकोट भी पहुंच गया. बताया जाता है कि वर्गीज एक इंटरनेशनल फ्लाइट से मुंबई पहुंचे और उन्हें यहां से नागपुर जाना था. वर्गीज के पास जेट की फ्लाइट 9W 2165 का टिकट था और यह शाम 4:11 बजे उड़ान भरने वाली थी. वर्गीज नशे की हालत में थे और उन्होंने डोमेस्टिक टर्मिनल वन बी पर सिक्योरिटी चेक पूरा किया. इसके बाद वह फ्लाइट की बोर्डिंग की घोषणा का वेट करने लगे. इसी दौरान जेट की मुंबई-राजकोट फ्लाइट 9W 4079 की घोषणा होने लगी, जो 3:25 बजे डोमेस्टिक टर्मिनल वन सी के गेट नंबर A2 से उड़ने वाली थी. इसमें पैसेंजर्स को एयरोब्रिज के जरिए सवार होना था. इसी दौरान वर्गीज अपना हैंडबैग भूलते हुए राजकोट की फ्लाइट में सवार होने के लिए चल पड़े और इसी बैग में उनका पास था.
एक सूत्र के मुताबिक अफसरों ने वर्गीज को वापस मुंबई भिजवाया और वहां से उसके नागपुर जाने की व्यवस्था की. एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले सीआईएसएफ के अफसरों का 25 अप्रैल की इस घटना के बाबत कहना है कि मामले की जांच चल रही है वहीं जेट अफसर इस बाबत कुछ भी कहने से बचते रहे.