महाराष्ट्र के पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली का निधन हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय शेखर गवली मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर गए थे, इस दौरान उनकी 250 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई.
पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली शाम को नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन में ट्रैकिंग के लिए गए थे. महाराष्ट्र के लिए गवली ने दो फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इगतपुरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'बुधवार को सुबह शेखर गवली का शव लगभग 10 बजे मिला.' उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा.
शेखर इससे पहले महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के सहायक कोच थे और फिलहाल अंडर-23 टीम के फिटनेस ट्रेनर की भूमिका निभा रहे थे. शेखर गवली दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर थे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
शेखर गवली ने 1997 से 2002 के बीच दो फर्स्ट क्लास मैच खेले. साथ ही इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे. शेखर के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं. शेखर गवली का जन्म 6 अगस्त 1975 को नासिक में ही हुआ था.