ठाणे जिले में शाहपुर तालुका के घोटेघर गांव में दो लोगों द्वारा 22 वर्षीय लड़की का कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है.
शाहपुर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक बापुसाहिब शिंदे ने आज बताया कि पीडि़ता का सामूहिक बलात्कार सोमवार को उस समय किया गया जब वह घर पर अकेली थी.
पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात लोग लड़की के घर में घुसे और उसके पैर बांधने के बाद उसका बलात्कार किया. उन्होंने उसके गुप्तांगों समेत उसके शरीर पर भी चोटें पहुंचाईं.
अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है.