scorecardresearch
 

Video: कहीं सुअर ने किया अटैक, तो कहीं कुत्ते ने काटा... आवारा पशुओं के हमले का शिकार हो रहे बच्चे

महाराष्ट्र के गोंडिया में घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय बच्चे पर सुअर ने अचानक से हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे बचाया. इसका वीडियो सोशस मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं, तेलंगाना के खम्मम में भी घर के बाहर खेल रहे बच्चे को आवारा कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

इन दिनों जानवरों द्वारा बच्चों पर हमले के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जंगली सुअर ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर अचानक से हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्चे को चोट आई है. हालांकि, समय रहते उसे बचा लिया गया. नहीं तो सुअर उसे और भी नुकसान पहुंचा सकता था. वहीं तेलंगाना में भी एक बच्चे को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया.

Advertisement

पहली घटना, गोंडिया में सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के हेमू कॉलोनी परिसर की बताई जा रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखा कि घर के बाहर तीन बच्चे खेल रहे हैं. तभी अचानक से जंगली सुअर ने उनमें से 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और सुअर से बच्चे को बचा लिया.

फिर सुअर के हमले में घायल हुए बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. इसी के साथ स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चिट्ठी लिखी और आवारा जानवरों को इलाके से हटवाने की गुहार लगाई. लोगों ने बताया कि इलाके में कई आवारा जानवर इसी तरह घूमते रहते हैं. वे आये दिन किसी पर भी हमला कर देते हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है?

Advertisement

आवारा कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला
वहीं, दूसरा मामला तेलंगाना के खम्मम का है. यहां रघुनाधपेलम मंडल में एक आवारा कुत्ते ने पांच वर्षीय बच्चे बनोथ भरत पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया. जिस समय कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया, उस समय वह घर के बाहर खेल रहा था. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसके घर वाले वहां आ गए. उन्होंने कुत्ते को वहां से भगाया. फिर घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया.

Advertisement
Advertisement