महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया और किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. महाराष्ट्र में अब किसानों को 3 लाख तक का लोन चुकाने के लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को बजट पेश किया. बजट में किसानों के लिए ऐलान किया गया कि जिन किसानों ने 3 लाख रुपये तक का लोन लिया है, उन्हें वापस देने में कोई ब्याज नहीं देना होगा.
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से राज्य में 4 कृषि यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान किया गया है, इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. जबकि किसानों को एग्री पंप देने की बात कही गई है, जिसके लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
वित्त मंत्री अजित पवार ने 2000 करोड़ रुपये राज्य में APMC मंडियों को मजबूत करने के लिए भी दिए हैं. जानकारी दी गई कि राज्य में करीब 19000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है.
बजट में इसके अलावा भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं, जिनमें बाल ठाकरे मेमोरियल के लिए 400 करोड़ रुपये देने का ऐलान भी शामिल है.
गौरतलब है कि किसानों के मसले पर बीते कुछ वक्त में देश में हंगामा हो रहा है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है, तो इसे विपक्ष भी समर्थन कर रहा है.
महाराष्ट्र की शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार भी लगातार इस मसले पर मोदी सरकार को घेरती आई है. शिवसेना भी सामना में हर रोज लेख के जरिए मोदी सरकार को इस मसले पर घेर रही है.