महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए योजना आयोग के तर्ज पर आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया है. इस परिषद की अध्यक्षता टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कर रहे हैं. इस सलाहकार परिषद में देश के दिग्गज उद्योगपतियों को शामिल किया गया है. ताकि उनके अनुभव और प्लानिंग का फायदा राज्य को मिल सके.
सोमवार को इस आर्थिक सलाहकार परिषद की पहली बैठक हुई. लेकिन इस बैठक से आर्थिक सलाहकार परिषद के कुछ दिग्गज सदस्य गायब रहे.
आर्थिक सलाहकार परिषद में अध्यक्ष समेत 21 सदस्य हैं. सोमवार को सह्याद्रि गेस्ट में हुई इसी मीटिंग में अडानी पोर्ट के सीईओ करण अडानी, आरआईएल के ईडी अनंत अंबानी और लार्सन एंड टुब्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एस एन सुब्रमण्यम बैठक में शामिल नहीं हुए.
इस मीटिंग में शामिल हुए टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि हम सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. 5 ट्रिलियन इकोनॉमी हासिल करने का हमारा सपना तभी पूरा हो सकता है, जब राज्य इस विकास का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हों. महाराष्ट्र सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के नाते इस विकास को गति दे सकता है.
उन्होंने कहा कि इस परिषद का हिस्सा होना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. हम कृषि, तकनीक और बाजार में नए चलन पर काम कर प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने पर ध्यान देंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह परिषद हमारे राज्य के विकास में क्रांति लाएगी. पीएम मोदी के विजन को पूरा करने में महाराष्ट्र अहम भूमिका निभाएगा.
हमने कई इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चर्चा की है. अध्यक्ष ने अपने प्रेजेंटेशन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के समग्र विकास में संतुलन के लिए कई फेज को बताया. डिप्टी सीएम ने भी सरकार की ओर से प्रेजेंटेशन दिया.
हम अपने किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए काम करेंगे. हमारे पास सभी क्षेत्रों में विकास की क्षमता है. महाराष्ट्र देश का ग्रोथ इंजन है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन की अध्यक्षता में एक आर्थिक सलाहकार परिषद की स्थापना की है. उन्होंने हमें राज्य के तेज विकास के लिए एक प्रजेंटेशन दिया हैय उन्होंने इसके लिए एक टाइमलाइन तय की है. हमने इस पर विस्तार से चर्चा की. हम राज्य के विकास के लिए भरसक प्रयास करेंगे. हम 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हम सभी क्षेत्रों में समावेशी विकास के लिए काम करेंगे.