scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, 6 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) एक जनवरी 2015 से छह फीसदी बढ़ाने का फैसला किया. राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब मौजूदा 107 प्रतिशत से फीसदी 113 फीसदी हो जाएगा.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवर
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवर

महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) एक जनवरी 2015 से छह फीसदी बढ़ाने का फैसला किया. राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब मौजूदा 107 प्रतिशत से फीसदी 113 फीसदी हो जाएगा.

Advertisement

बकाया का भुगतान अलग से होगा
महंगाई भत्ते की गणना कर्मचारियों के मूल वेतन और ग्रेड-पे पर की जायेगी. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवर ने कहा कि इस मामले में बकाया राशि का भुगतान एक अक्तूबर 2015 से किया जायेगा. एक जनवरी 2015 से लेकर 30 सितंबर 2015 तक के लिये महंगाई भत्ते के बकाये भुगतान के लिए अलग से आदेश जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की तरफ से कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा है.

24.5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
इस फैसले से राज्य के 18 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों और 6.5 लाख पेंशनरों को लाभ होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement