महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) एक जनवरी 2015 से छह फीसदी बढ़ाने का फैसला किया. राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब मौजूदा 107 प्रतिशत से फीसदी 113 फीसदी हो जाएगा.
बकाया का भुगतान अलग से होगा
महंगाई भत्ते की गणना कर्मचारियों के मूल वेतन और ग्रेड-पे पर की जायेगी. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवर ने कहा कि इस मामले में बकाया राशि का भुगतान एक अक्तूबर 2015 से किया जायेगा. एक जनवरी 2015 से लेकर 30 सितंबर 2015 तक के लिये महंगाई भत्ते के बकाये भुगतान के लिए अलग से आदेश जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की तरफ से कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा है.
24.5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
इस फैसले से राज्य के 18 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों और 6.5 लाख पेंशनरों को लाभ होगा.