महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी वाली सरकार बनती दिख रही है. लेकिन कांग्रेस के द्वारा विचारधारा को परे रख शिवसेना के साथ जाने पर उनके ही कुछ नेता खुश नहीं हैं. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर ट्वीट कर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर ये तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार कबतक चलेगी.
शुक्रवार को संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिला रहे हैं. लेकिन तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार आखिर कबतक चलेगी?
कांग्रेस नेता ने लिखा कि फिर या तो बीजेपी ही किसी के साथ सरकार बनाएगी या फिर चुनाव होंगे. दोनों हाल में बीजेपी को ही फायदा होगा और नुकसान कांग्रेस का होगा.
हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं।
मगर ‘तीन तिगाड़े काम बिगाड़े’वाली सरकार चलेगी कब तक?
फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे।
दोनों हाल में बीजेपी को फायदा होगा।
और नुकसान होगा काँग्रेस का।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 22, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी संजय निरुपम ने शिवसेना के साथ जाने पर कांग्रेस पर ही निशाना साधा था. संजय निरुपम ने लिखा था कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस उत्तर प्रदेश जैसी गलती कर रही है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘वर्षों पहले उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन कर कांग्रेस ने गलती की थी, तब ऐसी पिटी की आजतक नहीं उठ पाई. महाराष्ट्र में भी कांग्रेस वही गलती कर रही है, शिवसेना की सरकार में तीसरे नंबर की पार्टी बनना कांग्रेस को दफन करने जैसा है. बेहतर होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष दबाव में ना आएं.’
अबकी बार उद्धव सरकार?
आपको बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच फाइनल बैठक होगी. इसी बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर भी फाइनल बात होगी. गुरुवार को शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बैठक में पवार ने मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव के नाम को आगे किया. इस पर आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने भी सहमति जताई.