महाराष्ट्र में सरकार बनाने का पेच फंसा हुआ है. सोमवार को दिनभर चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से बात की है. इस दौरान पवार ने शिवसेना प्रमुख को बताया कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी शिवसेना के साथ सरकार बनाना चाहती है. क्योंकि कांग्रेस सरकार गठन को लेकर एक राय नहीं बना पा रही है इस कारण इसमें देरी हो रही है. पवार ने कहा कि एनसीपी कांग्रेस विधायकों के भी संपर्क में है.
बता दें कि शिवसेना को और समय देने से इनकार करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राज्यपाल ने एनसीपी को 24 घंटे का समय दिया है. देर शाम एनसीपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात भी की, जिसके बाद पार्टी की ओर से कहा गया कि हमने राज्यपाल से कहा है कि अपने सहयोगी दल से बात कर सरकार गठन के बारे में कोई जवाब देंगे. एनसीपी नेता ने कहा कि राज्यपाल को हम मंगलवार रात 8.30 बजे तक अपना जवाब देंगे.
उधर, एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि नतीजों के 18 दिन बाद भी अब तक सूबे में सरकार नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बात कर ही हम सरकार गठन को लेकर मंगलवार को कोई फैसला लेंगे. पार्टी नेता ने कहा कि इस बारे में सोनिया गांधी से भी चर्चा की जाएगी. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना राज्यपाल के सामने विधायकों का समर्थन पत्र देने में नाकाम रही है, वहीं बीजेपी तो पहले ही संख्याबल की वजह से सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है.
राज्यपाल ने शिवसेना को दिया झटका
सरकार बनाने की कोशिश में लगी शिवसेना को उस वक्त झटका लगा जब राज्यपाल ने उसे और समय देने से इनकार कर दिया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने राज्यपाल से कहा कि शिवसेना सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से 2 दिन का वक्त मांगा था लेकिन वो देने से इनकार कर दिया है. ठाकरे ने कहा कि बाकी पार्टियों से शिवसेना की बातचीत चल रही है, लेकिन उनका पत्र हासिल करने में वक्त लग रहा है, ऐसे में हमें समय दिया जाए, हालांकि राज्यपाल ने शिवसेना को समय देने से मना कर दिया.