scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: शिवसेना ने मांगे 4 अहम मंत्रालय, BJP को मंजूर नहीं

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर बीजेपी-शिवसेना में फिर से पेंच फंस गया है. उद्धव ठाकरे की पार्टी बीजेपी से चार अहम मंत्रालय मांग रही है, जिसे बीजेपी मानने को तैयार नहीं है.

Advertisement
X
अमित शाह और उद्धव ठाकरे
अमित शाह और उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर बीजेपी-शिवसेना में फिर से पेंच फंस गया है. उद्धव ठाकरे की पार्टी बीजेपी से चार अहम मंत्रालय मांग रही है, जिसे बीजेपी मानने को तैयार नहीं है. शिवसेना के साथ सरकार बनाना चाहती है BJP

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वित्त, गृह, सिंचाई और ऊर्जा मंत्रालय वह अपने पास ही रखेगी, शिवसेना को ये मंत्रालय दिए जाने का सवाल ही नहीं उठता.

खबर है कि मध्यस्थता करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर को मुंबई जा सकते हैं. पार्टी चाहती है कि महराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 30 अक्टूबर को हो. पार्टी आलाकमान छोटे मंत्रिमंडल के पक्ष में है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी 122 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी. पर यह बहुमत के आंकड़े से 24 कम है. पार्टी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बाहर से समर्थन पहले से ही मिला हुआ है. लेकिन गठबंधन सरकार बनाने के लिए बीजेपी और शिवसेना में बातचीत जारी है.

Advertisement
Advertisement