scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बढ़ा छूट का दायरा, लेकिन नाइट कर्फ्यू के दौरान निकले तो खैर नहीं

महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर वाटरस्पोर्ट्स, नौका विहार, इनडोर एंटरटेनमेंट गतिविधियों और टूरिस्ट प्लेस को खोलने की अनुमति दे दी. इसके साथ ही ब्रिटेन से आए लोगों की पहचान और कोरोना जांच की जा रही है.

Advertisement
X
मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है (फोटो-PTI)
मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है (फोटो-PTI)

कोरोना के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. हालांकि, इन सबके बीच महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर वाटरस्पोर्ट्स, नौका विहार, इनडोर एंटरटेनमेंट गतिविधियों और टूरिस्ट प्लेस को खोलने की अनुमति दे दी. इसके साथ ही ब्रिटेन से आए लोगों की पहचान और कोरोना जांच की जा रही है.

Advertisement

मुंबई में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा नकबंदी देखी गई. पुलिस को विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक वाहनों की जांच करते हुए देखा गया और लोगों को सूचित किया गया कि नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और उन्हें इस बार अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. पुलिस ने रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है,

मुंबई पुलिस के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों जैसे बैंडस्टैंड, मरीन ड्राइव इत्यादि में गश्त करते देखा गया. इन जगहों पर रात में जनता अपने परिवार के साथ बाहर जाती है. पुलिस ने रातभर लाउडस्पीकर से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की और लोगों को घरों में वापस जाने के लिए कहा गया.

देखें: आजतक LIVE TV

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई में मरीन ड्राइव, बैंडस्टैंड, जुहू जैसी जगहों पर हमने लोगों को देर रात तक रुकते हुए देखा, लेकिन अब नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद किसी को भी रात 11 बजे के बाद जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. फिलहाल हमने लोगों को सूचित किया है और उनसे अनुरोध किया है.

Advertisement

नाइट कर्फ्यू के बावजूद मुंबई एयरपोर्ट पर परिचालन निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेगा. कर्फ्यू के कारण यह प्रभावित नहीं होगा. मुंबई हवाई अड्डे के लिए और बाहर जाने वाले लोग सार्वजनिक परिवहन या निजी वाहनों का उपयोग कर सकते हैं. कल ब्रिटेन से कुल 3 उड़ानें आईं, जिसमें 591 यात्री सवार थे. इसमें से 299 यात्रियों को अलग-अलग होटलों में भेजा गया है.

 

Advertisement
Advertisement