कृषि कानून के मसले पर कांग्रेस की ओर से लगातार मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने इसी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. यशोमती ठाकुर ने कहा कि सिर्फ दाढ़ी बढ़ाने से ही कोई रवींद्रनाथ टैगोर नहीं बनता, वैसा दिल भी होना चाहिए.
कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘केंद्र के नए कृषि कानून बनाने के बाद उनका विरोध पंजाब, हरियाणा तथा अन्य राज्य के कई किसान संगठन कर रहे हैं. जिसके समर्थन में कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देश के 2 करोड़ लोगों के समर्थन वाले पत्रों को राष्ट्रपति को दिया.
कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने अपने वीडियो में कहा कि केंद्र इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा है. जिसके कारण आंदोलनकारी किसान हाड़ कंपाने वाली ठंड में तड़प रहे हैं. फिर भी इन्हें कोई मलाल नहीं है. सरकार आंदोलन करने वाले विपक्ष को डराती है और पुलिस को आगे करती है.
मोदी सरकारच्या हे आमच्या नेत्यांना घाबरत आहे त्यामुळेच पोलिसांना पुढे करुन राजकारण करित आहेत. शेतकऱ्यांच्या न्याय्य हक्कांसाठी व लोकशाही वाचविण्यासाठी आम्ही संघर्ष करत राहु. फक्त दाढी वाढवून कोणी रवींद्रनाथ टागोर बनू शकत नाही तसं हृदयही लागतं.#CongressMarchForFarmers@inc pic.twitter.com/99Gv95w1lI
— Adv. Yashomati Thakur (@AdvYashomatiINC) December 24, 2020
वीडियो के अंत में ही राज्य सरकार में मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि महज दाढ़ी बढ़ाने से रवींद्रनाथ टैगोर नहीं हो सकते, वैसा दिल भी चाहिए.
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन कृषि कानून के मसले पर दिल्ली में मार्च निकालना चाहा, लेकिन इजाजत नहीं मिली. इसी दौरान प्रियंका गांधी समेत अन्य कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलने आगे गए थे.
राहुल गांधी और अन्य तीन नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और सरकार किसानों से बात करे.