scorecardresearch
 

महाराष्ट्र की मंत्री का बयान- दाढ़ी बढ़ाने से नहीं बनते टैगोर, वैसा दिल भी चाहिए

कांग्रेस की ओर से लगातार केंद्र सरकार को कृषि कानूनों के मसले पर घेरा जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री यशोमती ठाकुर ने अब पीएम मोदी को लेकर बयान दिया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री यशोमती ठाकुर ने दिया बयान
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री यशोमती ठाकुर ने दिया बयान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानून पर कांग्रेस का हल्ला बोल जारी
  • महाराष्ट्र की मंत्री ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कृषि कानून के मसले पर कांग्रेस की ओर से लगातार मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने इसी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. यशोमती ठाकुर ने कहा कि सिर्फ दाढ़ी बढ़ाने से ही कोई रवींद्रनाथ टैगोर नहीं बनता, वैसा दिल भी होना चाहिए.

कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘केंद्र के नए कृषि कानून बनाने के बाद उनका विरोध पंजाब, हरियाणा तथा अन्य राज्य के कई किसान संगठन कर रहे हैं. जिसके समर्थन में कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देश के 2 करोड़ लोगों के समर्थन वाले पत्रों को राष्ट्रपति को दिया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 


कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने अपने वीडियो में कहा कि केंद्र इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा है. जिसके कारण आंदोलनकारी किसान हाड़ कंपाने वाली ठंड में तड़प रहे हैं. फिर भी इन्हें कोई मलाल नहीं है. सरकार आंदोलन करने वाले विपक्ष को डराती है और पुलिस को आगे करती है. 
 

वीडियो के अंत में ही राज्य सरकार में मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि महज दाढ़ी बढ़ाने से रवींद्रनाथ टैगोर नहीं हो सकते, वैसा दिल भी चाहिए.

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन कृषि कानून के मसले पर दिल्ली में मार्च निकालना चाहा, लेकिन इजाजत नहीं मिली. इसी दौरान प्रियंका गांधी समेत अन्य कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलने आगे गए थे.

राहुल गांधी और अन्य तीन नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और सरकार किसानों से बात करे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement