scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः 4 दिन में नासिक में कर्ज के बोझ में दबे 5 किसानों ने की खुदकुशी

Debt-ridden onion farmers commits suicide in Maharashtra महाराष्ट्र में पिछले 4 दिन में 5 किसानों ने खुदकुशी कर ली. इनके आत्महत्या करने की वजह कर्ज और फसल की उचित कीमत नहीं मिलना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
File Photos (Courtecy- Pravin Thakare)
File Photos (Courtecy- Pravin Thakare)

Advertisement

महाराष्ट्र में किसानों की खुदकुशी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कर्ज और तंगहाली के चलते किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. महाराष्ट्र के नासिक में पिछले 4 दिन में 5 किसानों ने खुशकुशी की है. मौत को गले लगाने वाले इन किसानों में से 3 प्याज की खेती करते थे. बाजार में प्याज के दाम गिरने से किसानों को इसके उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं.

आलम यह है कि इससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है. किसान मंडी में 2 से 5 रुपये किलो की दर से प्याज बेचने को मजबूर हैं. नासिक जिले में 18 से 20 जनवरी के बीच 4 किसानों ने आत्महत्याएं की. इसमें से 3 किसानों ने एक ही दिन खुदकुशी की. ये तीनों नासिक के मालेगांव के रहने वाले थे.

Advertisement

मंगलवार को नासिक जिले के शान येवला तहसील के मुखेड गांव निवासी 60 वर्षीय किसान दीपक वझरे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनको पिछले चार साल से खेती में नुकसान हो रहा था. वो अपने कर्ज को लेकर भी तनाव में थे. कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ खेत बेचकर कुछ कर्ज चुकाया था. उनकी बेटी फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रही है, जिसकी शादी को लेकर भी वो चिंतिंत थे.

कंधाने गांव के 35 वर्षीय ज्ञानेश्वर शिवणकर अच्छी कीमत मिलने की आस लिए अपने खेतों पर 40 दिन तक प्याज को रखे रहे, लेकिन जब प्याज खराब होने लगी, तो उसी प्याज के खेत में जहर पीकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन पर डेढ़ लाख रुपये के बैंक कर्ज के अलावा दोस्त और रिश्तेदारों का कर्ज था.

इसी तरह मालेगांव के सयाने गांव में रहने वाले 55 साल के वसंत सोनवणे ने भी सूखा और प्याज में हुए नुकसान की वजह से खुदकुशी कर ली. उन पर एक लाख 45 हजार का कर्ज था, जिसको लेकर वो बेहद चिंतित थे. मालेगांव तहसील के ही नांदगांव बुद्रुक गांव के 23 वर्षीय किसान चेतन बछाव के भी फांसी लगाने की वजह कर्ज थी. उन पर करीब 6 लाख रुपये का कर्ज था.

Advertisement

सटाना तहसील के सारदे गांव के किसान वसंत कपड़निस को प्याज की खेती में भारी नुकसान हुआ था. उन पर निजी और बैंक का कर्ज था. वो पिछले 3 साल से लगातार 10 एकड़ जमीन में घाटे की खेती कर रहे थे. कभी बारिश काम होती थी, तो कभी फलस नहीं आती थी. इस साल उनको प्याज की सही कीमत नहीं मिली, तो उन्होंने जान दे दी.

पिछले साल 108 किसानों ने की खुदकुशी

अगर हम महाराष्ट्र में सिर्फ नासिक जिले की बात करें, तो साल 2018 में यहां 108 किसानों ने आत्महत्याएं की, जो 2011 के बाद सबसे ज्यादा किसनों की आत्महत्याएं हैं. साल 2018 में कर्जमाफी के बाद भी आत्महत्याओं की घटनाएं कम नहीं हुईं. इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि खुदकुशी करने वालों में सबसे युवा किसानों की संख्या ज्यादा है. साल 2018 में आत्महत्या करने वाले 108 किसानों में से 45 किसानों की उम्र 29 से 39 साल के बीच रही. साल 2011 से अब तक कुल 383 किसानों ने अपनी जान दी.

सरकारी बेरुखी से किसान मायूस

प्याज की खेती करने वाले 2 किसानों ने दिसम्बर 2018 और 3 किसानों ने जनवरी 2019 में आत्महत्या की है. यह पहली बार है, जब प्याज की खेती करने वाले किसान इतनी ज्यादा संख्या में आत्महत्या कर रहे हैं. इस मसले पर युवा किसान सागर वाघ का कहना है कि किसानों की आत्महत्या सरकार को तोहफा है. सरकार के रवैये से किसान मायूस हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोचना चाहिए कि आखिर ये घटनाएं क्यों हो रही हैं? आखिर अब युवा खेती क्यों नहीं करना चाहता है?

Advertisement

साल 2017-18 में प्याज की बंपर उपज

बताया जा रहा है कि साल 2017-18 में बंपर फसल हुई, लेकिन निर्यात कम हुआ. सरकार की मानें, तो जहां 150 क्विंटल प्रति एकड़ प्याज की पैदावार होती थी, वहां साल 2017-18 में 220 क्विंटल प्रति एकड़ हुई. इसके अलावा प्याज की कीमत में गिरावट की वजह यह भी है कि कई राज्यों में प्याज की खेती होने लगी है. पहले महाराष्ट्र से सटे कुछ राज्यों में ही प्याज की खेती होती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से देश के करीब 26 राज्यों में प्याज की खेती होने लगी है. इससे महाराष्ट्र में प्याज का निर्यात घटा है.

प्याज के निर्यात में तेजी से गिरावट

अप्रैल 2018 की प्याज अब मार्केट में आ रही है, जबकि यह प्याज अक्टूबर से नवंबर के बीच में मार्केट में आ जानी चाहिए थी. देश में प्याज की मांग कम होने से महाराष्ट्र और नासिक के प्याज की मांग में कमी हुई है. नवंबर में नई प्याज के साथ पुरानी प्याज भी बाजार में आई और इसकी कीमत कम मिली. महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने किसानों को 200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सब्सिडी दी, लेकिन किसानों को पिछले साल मिलने वाली सब्सिडी अभी तक नहीं मिली.

Advertisement

 मंडी और आपूर्ति का खेल बिगड़ने से सस्ती है प्याज

लासलगांव कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष और नाफेड के संचालक नानासाहेब पाटिल का कहना है कि कृषि मंडी में अब भी रोजाना 25 लाख क्विंटल प्याज आ रही है, लेकिन बाजार में इसकी डिमांड नहीं है. मंडी और आपूर्ति का खेल बिगड़ने से प्याज अब भी 2 से 5 रुपये किलो बिक रही है, जबकि प्याज की उपज से लेकर मंडी तक पहुंचाने में किसान को कम से कम 8-9 रुपये प्रति किलो की लागत आती है. किसान मांग कर रहे हैं कि उनको प्याज की अच्छी कीमत मिले, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुन नहीं रहा है.

 किसानों ने पीएम मोदी को भी सुनाई थी अपनी समस्या

पिछले महीने किसानों ने फसलों की कीमत को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उनको आश्वासन मिला था कि 15 दिन में प्याज के उचित दाम मिलने लगेंगे. सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर सब्सिडी 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर देगी. हालांकि अब तक किसानों को यह सब्सिडी नहीं मिली है. लासलगांव कृषि मंडी के अध्यक्ष ने खुद पीएम मोदी से मिले थे. उनका कहना है कि हम उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्याज के लिए ट्रांसपोर्ट और एक्सपोर्ट सब्सिडी मिले.

Advertisement

प्याज की पैदावार और निर्यात

भारत में प्याज का कुल उत्पादन 2 करोड़ 25 लाख मीट्रिक टन से 2 करोड़ 50 लाख मीट्रिक टन के बीच है. देश में हर साल कम से कम डेढ़ करोड़ मीट्रिक टन प्याज बेची जाती है. करीब 10 से 20 लाख मीट्रिक टन प्याज भंडारण के दौरान खराब हो जाती है. औसतन 35 लाख मीट्रिक टन प्याज ही निर्यात किया जाता है.

राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में प्याज का अनुमानित उत्पादन 2 करोड़ 22 लाख मीट्रिक टन था, लेकिन हकीकत यह है कि साल 2018 में 2 करोड़ 50 लाख मीट्रिक टन प्याज की पैदावार हुई. साल 2016-17 में लगभग 35 हजार मीट्रिक टन प्याज का निर्यात किया गया.

एनएचआरडीएफ के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017-18 में सिर्फ 21 लाख मीट्रिक टन प्याज निर्यात किया गया था. यह इस वित्तीय वर्ष में भी जारी रहता है, तो प्याज का निर्यात 20 लाख मीट्रिक टन तक ही सीमित रह जाएगा. एपीईडीए के मुताबिक साल 2018 में अप्रैल और सितंबर के दरम्यान 10 लाख 34 हजार मीट्रिक टन प्याज का निर्यात किया गया, जो बेहद कम है.

Advertisement
Advertisement