scorecardresearch
 

सीएम उद्धव से मुलाकात के बाद NCP की बैठक, शरद पवार ने अनिल देशमुख के साथ की अलग मीटिंग

एंटीलिया मामले में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार लगातार निशाने पर है. इस बीच अब राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शरद पवार पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुलाई बैठक (फाइल फोटो)
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुलाई बैठक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र सरकार में फिर बढ़ी तकरार
  • शरद पवार ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल बढ़ती दिख रही है. एंटीलिया मामले में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार लगातार निशाने पर है. सोमवार शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की बैठक बुलाई. इस बैठक से पहले शरद पवार ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख और मंत्री जयंत पाटिल के साथ अलग से बैठक की.

इधर, NCP महाराष्ट्र के अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि मंत्रिमंडल में कोई भी फेरबदल नहीं होने वाला है. ये सिर्फ अफवाह है. उनका कहना है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ही रहने वाले हैं, उसमें कोई भी बदलाव नहीं होगा. शरद पवार ने मीटिंग काम काज को लेकर बुलाई है.

बता दें कि एंटीलिया केस में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई है, जिसके बाद से ही महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर उद्धव ठाकरे की सरकार आ गई है. शिवसेना की ओर से लगातार सचिन वाजे को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मामला लगातार आक्रामक होता जा रहा है. बता दें कि सचिन वाजे अभी 25 मार्च तक कस्टडी में हैं.

अबकी बार महाराष्ट्र में आर-पार?
एंटीलिया मामले में जबसे सचिन वाजे का नाम सामने आया है, तभी से ही बीजेपी और शिवसेना में जुबानी जंग चल रही है. पहले खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सचिन वाजे का बचाव किया, उसके बाद शिवसेना के कई नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि क्या अब गृह मंत्री शिवसेना और सचिन वाजे का कनेक्शन निकालेंगे.

बीजेपी नेता राम कदम ने भी कहा है कि सचिन वाजे को शिवसेना बचाने में लगी है, लेकिन अब इसकी वजह से ही महाराष्ट्र की सरकार में आर-पार हो गई है. राम कदम के अलावा किरीट सोमैया ने भी ट्वीट कर सचिन वाजे और शिवसेना के कनेक्शन को निशाने पर लिया. 

किरीट सोमैया ने ट्वीट किया कि सचिन वाजे को 2004 में सस्पेंड किया गया, 2007 में उसकी वापसी की चिट्ठी पर रोक लगी. लेकिन ठाकरे सरकार ने 2020 में उसे वापस नौकरी पर रख लिया. 

बता दें कि एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन मिला था, जिसके बाद से ही इस मामले की जांच चल रही थी. अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है, एजेंसी ने पहले सचिन वाजे से इस कनेक्शन में कई घंटों की पूछताछ की और फिर पुलिस अफसर को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement