महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीसने कहा कि डांस बारों को दोबारा खुलने से रोकने के लिए बुधवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा.
यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के पिछले हफ्ते आए उस आदेश के मद्देनजर आई है जिसमें बीजेपी की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार से कहा गया था कि वह डांस बार मालिकों को संशोधित दिशा-निर्देशों के पालन पर 10 दिन के भीतर लाइसेंस प्रदान करे.
फड़नवीस ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर कहा, 'हम इस बजट सत्र में मजबूत कानून लाएंगे जो डांस बारों को राज्य में फिर से खुलने से रोकेगा. जब हम विपक्ष में थे, हमने विधेयक (इस संबंध में) को पारित कराने में दो बार कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन किया. आज, जब, हम ईमानदारी से कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं तो विपक्ष मुद्दे पर राजनीति कर रही है.'