scorecardresearch
 

स्पीकर चुनाव से लेकर मानसून सत्र बढ़ाने तक... गर्वनर ने CM उद्धव से की यह मांग

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर विधानसभा स्पीकर का चुनाव कराने को कहा है. देवेंद्र फडणवीस की चिट्ठी के आधार पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धठ ठाकरे को चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
X
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्वनर ने CM उद्धव को लिखी चिट्ठी
  • जल्द से जल्द स्पीकर चुनाव कराने की मांग

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर विधानसभा स्पीकर का चुनाव कराने को कहा है. इसके अलावा राज्यपाल कोश्यारी ने सीएम उद्धव से आगामी मानसून सत्र का कार्यकाल बढ़ाने और स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने को कहा, क्योंकि ओबीसी आरक्षण का मामला लंबित है.

Advertisement

विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिट्ठी के आधार पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धठ ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. दरअसल, कोविड की स्थिति के कारण मानसून सत्र को 2 दिनों के लिए कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले का बीजेपी विरोध कर रही है.

पिछले दिनों ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके मानसून सत्र को दो दिन करने के सरकार के फैसले का विरोध किया था. उनका कहना था कि विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के असहज सवालों से बचने के एकमात्र इरादे से सरकार ने यह फैसला लिया है

इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने अगले महीने पांच जिला परिषदों के चुनाव और 33 पंचायत समितियों की सीटों के लिए उपचुनाव को स्थगित करने का भी अनुरोध किया, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण को खत्म करने फैसले के बाद खाली कर दिया गया था और सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया था.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार नियमों का उल्लंघन कर जानबूझकर राज्य विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में देरी कर रही है. उन्होंने कहा था कि मानसून सत्र की अवधि को बहुत कम रखकर सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से भाग रही है, जहां उसे विपक्षी दलों के सवालों का सामना करना पड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement