कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ऐतराज के बाद आदर्श घोटाले पर महाराष्ट्र सरकार ने यू-टर्न लेते हुए आंशिक रूप से जांच रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. इससे पहले राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसके बाद कहा कि दोषी अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र सरकार के इस यू-टर्न से अशोक चव्हाण और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि एनसीपी नेता राजेश तोपे और सुनील तटकरे को क्लीनचिट दे दी गई है.
मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा, 'अफसरों पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी नेता या अफसर को बक्शा नहीं जाएगा. आदर्श रिपोर्ट के 13 मुद्दों को स्वीकार कर लिया गया है. जांच आयोग के पार्ट-2 की रिपोर्ट मंजूर नहीं किया गया है.'
महाराष्ट्र सरकार ने बीते 20 दिसंबर को आदर्श घोटाले पर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में रखे जाने के बाद खारिज कर दिया था.