महाराष्ट्र की सियासत को लेकर कोर्टरूम से लेकर बोर्डरूम तक रणनीति बनाई जा रही है, मोहरे तैयार किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में फडणवीस की दूसरी पारी टिकाऊ होगी या नहीं इस पर कयास लगाए जा रहे हैं. मीडिया में भी इस मुद्दे पर लगातार चर्चा हो रही है. इंडिया टुडे के एक शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा के दौरान पैनलिस्ट ने फिल्मी गानों से महाराष्ट्र की सियासत बयां की.
इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के शो में कांग्रेस नेता संजय झा, बीजेपी नेता नलिन कोहली, वरिष्ठ पत्रकार निखिल वाग्ले और विश्वजीत भट्टाचार्य मौजूद थे.
राजदीप सरदेसाई सबसे पहले कांग्रेस नेता संजय झा से मुखातिब हुए और उन्हें कहा कि वे एक ऐसा गाना सुनाएं, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति का मौजूदा हालत बयां हो. इस पर संजय झा ने गाना सुनाया, "ले जाएंगे, ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे...रह जाएंगे...रह जाएंगे...पैसे वाले देखते रह जाएंगे."
इसके बाद बारी थी बीजेपी नेता नलिन कोहली की. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने महाराष्ट्र में विपक्षियों पर तंज कसते हुए गाया, "सर जो तेरा चकराये...या दिल डूबा जाए...आजा प्यारे...पास हमारे काहे घबराये...काहे घबराये..."
Panelists sing songs which best describe the current political situation in #Maharashtra. DON'T MISS THIS!
(@sardesairajdeep) (@NalinSkohli) (@JhaSanjay) (Bishwajit Bhattacharya) (Nitin Waghle)#MaharashtraPolitics #MahaPoliticalTwist
More videos: https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/GekNIsyn9e
— India Today (@IndiaToday) November 24, 2019
इसके बाद राजदीप सरदेसाई वरिष्ठ पत्रकार निखिल वाग्ले से मुखातिब हुए. उन्होंने एक मराठी गाना गाकर सुनाया. इस गाने का मतलब था, टोपी के नीचे क्या है.
कार्यक्रम में शिरकत कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विश्वजीत भट्टाचार्य ने भी एक गाना गाकर महाराष्ट्र का सियासी हाल सुनाया. उन्होंने गाया, "ये क्या हुआ...कब हुआ...कैसे हुआ...जब हुआ...तब हुआ...वो छोड़ो...ये न सोचो..."
कार्यक्रम के अंत में राजदीप सरदेसाई ने भी एक ऐसा गाना गाया जो महाराष्ट्र की उठापटक को बखूबी बयां कर रहा था. इस गाने के बोल थे. 'बुरे काम का बुरा नतीजा...क्यूं भाई चाचा...हां भतीजा."