scorecardresearch
 

ब्रिटेन से वापस लाई जाएगी छत्रपति शिवाजी की 'जगदंबा तलवार', महाराष्ट्र सरकार ने शुरू किया प्रयास

छत्रपति शिवाजी की जगदंबा तलवार' को 1875 में उस वक्त राजगद्दी पर बैठे उनके वंशज ने वेल्स के राजकुमार को उपहार में दे दी थी. इस तलवार को बाद में ब्रिटेन में शाही म्यूजियम में रख दिया गया. महाराष्ट्र सरकार में संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हम ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी की 'जगदंबा तलवार' वापस लाना चाहते थे.

Advertisement
X
2024 में शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी
2024 में शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी

छत्रपति शिवाजी महाराज की तलवार ब्रिटेन से वापस लाई जाएगी. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार में संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि इसके लिए राज्य ने केंद्र से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस संबंध में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी संपर्क करने की कोशिश करेगी.

Advertisement

सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि 2024 में शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. ऐसे में हम ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी की 'जगदंबा तलवार' वापस लाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने इसका इस्तेमाल किया, इसलिए यह हमारे लिए बेहद अहम है. 

हम तलवार वापस चाहते हैं- फडणवीस

मुनगंटीवार ने बताया कि ब्रिटेन से तलवार वापस लाने के लिए हमने केंद्र सरकार से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के पीएम बन गए हैं. संस्कृति मंत्री के मुताबिक, हम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत करने की कोशिश करेंगे. अगर ब्रिटेन हमें तलवार सौंपता है, तो इससे हमें बहुत मदद मिलेगी क्योंकि हम 2024 में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जाहिर है कि हम तलवार वापस चाहते हैं, क्योंकि यह हमारे लिए गर्व की बात है. 

Advertisement

1875 में उपहार में दी गई थी तलवार

इतिहासकार बताते हैं कि छत्रपति शिवाजी की जगदंबा तलवार' को 1875 में उस वक्त राजगद्दी पर बैठे उनके वंशज ने वेल्स के राजकुमार को उपहार में दे दी थी. इस तलवार को बाद में ब्रिटेन में शाही म्यूजियम में रख दिया गया. हालांकि, इसके ब्रिटेन जाने के बाद इसे वापस लाने के लिए कोशिशें शुरू हो गई थीं. लेकिन यह वापस नहीं आ सकी. 


 

Advertisement
Advertisement