scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पांच की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले- डरने की जरूरत नहीं

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 60 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं, मुंबई में अब तक 10 से ज्यादा केस मिले हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट को भारत सरकार पहले ही वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर चुकी है. 

Advertisement
X
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खौफ
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- लोग सूचित करें

महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का कहर रफ्तार पकड़ रहा है. राज्य में वायरस के इस म्यूटेट रूप से अब तक पांच लोगों के मरने की भी पुष्टि हो चुकी है. राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि लोगों को डेल्टा प्लस वैरिएंट से डरने की ज़रूरत नहीं है. बल्कि वो इस बारे में सूचित करें. उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि सभी 5 मौतें केवल डेल्टा प्लस वैरिएंट के कारण हुईं. ये लोग 65 वर्ष से अधिक आयु के थे और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.

हालांकि राज्य में अब टेस्टिंग पर फोकस किया जा रहा है. मरीज का पूरा पिछला इतिहास चेक किया जा रहा है, जिसमें वे कहां गए, कहां उनका टीकाकरण हुआ, कहां से संक्रमित हुए वगैरह-वगैरह. हाई रिस्क और लो रिस्क वाले लोगों को भी अलग किया जा रहा है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उनके अनुसार इलाज भी किया जाएगा. यह प्रक्रिया सभी जिलों में जारी है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जलगांव में 13, रत्नागिरी में 12, मुंबई में 11, ठाणे में 6, पुणे में 6, पालघर और रायगढ़ में 3-3, नांदेड़ और गोंदिया में 2-2, चंद्रपुर, अकोला, सिंधुदुर्ग, सांगली, नंदुरबार, औरंगाबाद, कोल्हापुर और बीड में 1-1 केस हैं.

उन्होंने बताया कि हर जिले से 100 सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं आज डेल्टा प्लस के 66 मामले हैं. पुरुष और महिलाओं का अनुपात आधा-आधा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 10 ऐसे संक्रमित लोग हैं जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली थी. वहीं 8 लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सिंगल डोज़ ली हुई थी. 

बता दें कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 60 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं, मुंबई में अब तक 10 से ज्यादा केस मिले हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट को भारत सरकार पहले ही वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें:

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement