अभिनेता सलमान खान के 2002 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई आज शुरू नहीं हो सकी क्योंकि सत्र न्यायालय में गवाह उपस्थित नहीं हो सके.
अभियोजन पक्ष आज पहले तीन गवाहों से जिरह करने वाला था. उनमें से एक बांद्रा में लाउंड्री का मालिक है जहां अभिनेता ने फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को कुचल दिया था जबकि दो अन्य पंच गवाह हैं. पुलिस जिनके समक्ष घटनास्थल को सील करती है उन्हें पंच गवाह कहते हैं.
अभियोजक जगन्नाथ केंजालकर ने अदालत से कहा कि लाउंड्री मालिक उपस्थित नहीं हो सका क्योंकि वह लकवाग्रस्त हो गया है. एक पंच गवाह का पता नहीं चल पाया है जबकि दूसरा बेंगलुरु गया हुआ है. न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे ने मामले की सुनवाई आठ अप्रैल के लिए स्थगित कर दी जब अभियोजन दूसरे गवाहों से जिरह करेगा जो दुर्घटना में जख्मी हो गए थे.
सलमान भी अदालत नहीं आए क्योंकि अदालत में उपस्थित होने से उन्हें स्थायी छूट मिली हुई है. उनके वकील श्रीकांत शिवादे अदालत में मौजूद थे. सत्र न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे ने मामले में फिर से सुनवाई के आदेश दिए थे. लोक अभियोजक के मुताबिक अभियोजन ने 64 गवाहों की सूची दी है लेकिन सभी गवाहों से जिरह नहीं की जाएगी.
अभियोजन ने इससे पहले मृत्यु प्रमाण पत्र और जख्मी प्रमाण प्रस्तुत किए थे. सलमान पर आरोप है कि 28 सितबर 2002 को उन्होंने अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे लोगों के एक समूह पर चढ़ा दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए.