महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने वेलेंटाइन डे पर साइबर अटैक से सावधान रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि अपने प्रिय लोगों के लिए ऑनलाइन गिफ्ट खरीदते वक्त सावधान रहें.
अनिल देशमुख ने यह भी कहा कि वेलेंटाइन डे के अवसर पर मुफ्त के उपहार, फ्री कूपन, गिफ्ट कार्ड, होटल में खाने जैसे प्रस्ताव को लेकर सावधानी बरतें. इन सब चीजों के नाम पर आपसे धोखाधड़ी हो सकती है. अनिल देशमुख ने कहा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे साइबर हमलावरों के इन प्रलोभनों के शिकार न हों.'
महाराष्ट्र के गृह मंत्री का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में मुंबई में एक मशहूर अभिनेत्री समेत कई अन्य लोगों से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में मुंबई की साकीनाका पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इन साइबर अपराधियों ने एक अभिनेत्री के खाते से 20500 रुपये उड़ाए थे. यह धोखाधड़ी ऑनलाइन वाइन खरीदने की दौरान हुई थी.
कुछ ही दिन पहले झारखंड के गढ़वा जिले में अब तक का सबसे बड़ा साइबर क्राइम देखने को मिला था. साइबर अपराधियों ने एक साथ 10 करोड़ रुपये की ठगी की थी. यह रुपया जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के डोमनी नदी में बनने वाली बराज को लेकर विशेष भू अर्जन विभाग में रैयतों को मुआवजा देने के लिए आया था. जिसे साइबर हमलावरों ने उड़ा दिया था.