scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: बुलढाणा में भीषणा हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में तड़के हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. आमने-सामने दो बसों की टक्कर के बाद करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार तड़के भीषण हादसा हुआ है. यहां आमने सामने से आ रही दो लग्जरी बसों में भिड़ंत के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि हादसा जिले के मलकापुर शहर के नजदीक नेशनल हाइवे-6 पर हुआ है. मलकापुर थाने के थानेदार अशोक त्रिपाठी के मुताबिक एक बस अमरनाथ के तीर्थ यात्रियों को लेकर हिंगोली जा रही थी, जबकि दूसरी नागपुर से नासिक जा रही थी. तड़के 3 बजे दोनों हादसे का शिकार हो गईं.

बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद काफी देर तक रास्ते पर ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य करा दिया गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

Advertisement
अमेरिका
ग्रेटर नोएडा के दादरी में हुए दर्दनाक हादसे की तस्वीर.

अंधेरे की वजह से हुआ हादसा

इस बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी थान क्षेत्र में भी भीषण हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के मुताबिक यह हादसा एनएच-91 में हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, हाइवे पर अंधेरा छाया हुआ था. दरअसल, यहां खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा ट्रैक्टर और हाइवा जा घुसे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हादसे की एक घटना गुरुवार को झांसी जिले में कानपुर हाईवे पर भी हुई थी. यहां पर तेज रफ्तार कार ने किनारे चल रहीं 7 महिलाओं को पीछे से टक्कर मार दी थी. कई महिलाएं कार के बोनट में फंस गईं थीं. कई मीटर तक कार चालक उन्हें घसीटता हुआ ले गया था. इस भयंकर हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी और चार महिलाएं घायल हो गईं थीं. घटना झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव थाना क्षेत्र के गुलारा गांव के पास राधाकृष्ण होटल के सामने हुई थी.

Advertisement
Advertisement