scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नासिक-पुणे हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार पर पलटा ट्रक, 4 लोगों की मौत

अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनपुरी गांव के पास एक टोयोटा इटियोस कार और एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए. ट्रक की रफ्तार तेज होने के चलते चालक संभल नहीं सका और ट्रक कार के ऊपर पलट गया. ट्रक में लोहे के पाइप ले जाए जा रहे थे. हादसे के बाद ट्रक से कई पाइप नासिक-पुणे हाईवे पर गिर गए. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार है .

Advertisement
X
तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया
तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया

महाराष्ट्र के नासिक-पुणे हाईवे पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनापुरी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक कार पर पलट गया है. हादसे में कार में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक अकोले तालुका के रहने वाले बताए गए हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनपुरी गांव के पास एक टोयोटा इटियोस कार और एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए. ट्रक की रफ्तार तेज होने के चलते चालक संभल नहीं सका और ट्रक कार के ऊपर पलट गया. ट्रक में लोहे के पाइप ले जाए जा रहे थे. हादसे के बाद ट्रक से कई पाइप नासिक-पुणे हाईवे पर गिर गए. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार है .

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने पांच में से चार को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक महिला घायल है, जिसका इलाज जारी है. मृतकों के नाम ओजस्वी धरंकर (उम्र 2), आशा सुनील धरंकर (उम्र 42), सुनील धरंकर (उम्र 65), अभय सुरेश विशाल (उम्र 48) हैं. वहीं घायल महिला का नाम अस्मिता बताया गया है.

Advertisement

पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक संचालन सुचारू रूप से चालू कराया. इसके अलावा ट्रक मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement