scorecardresearch
 

महाराष्ट्र की IAS पूजा खेडकर की मां को एक और झटका, अब अवैध निर्माण के लिए मिला नोटिस

विवादों में घिरीं IAS पूजा खेडकर की मां की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. पुणे नगर निगम ने उनके बंगले से सटे 'अवैध निर्माण' को नोटिस जारी किया है. इससे पहले उनके खिलाफ पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी.

Advertisement
X
IAS पूजा खेडकर की मां को एक और नोटिस
IAS पूजा खेडकर की मां को एक और नोटिस

महाराष्ट्र कैडर की IAS पूजा खेडकर के बाद अब उनकी मां मनोरमा खेडकर भी विवादों में घिर गई हैं. पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ पहले ही आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है. अब पुणे नगर निगम ने भी उनके बंगले से सटे 'अवैध निर्माण' को लेकर नोटिस जारी किया है.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार शाम को नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के बानेर रोड स्थित 'ओम दीप' बंगले पर मनोरमा खेडकर को नोटिस सौंपने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे की घंटी बजाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद अधिकारियों ने बंगले के मुख्य दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया.  

नोटिस में कहा गया है, "हमें आपके बंगले के बाहर 'अवैध निर्माण' के बारे में शिकायत मिली है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. कृपया अगले सात दिनों में बंगले की चारदीवारी से सटे 'अवैध निर्माण' को हटा दें." 

क्या ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर ने दिव्यांगता का झूठा दावा किया? UPSC में सिलेक्शन को लेकर बवाल

इससे पहले जमीन विवाद को लेकर मनोरमा द्वारा कथित तौर पर कुछ लोगों को बंदूक से धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था.जिसके बाद पुलिस ने IAS पूजा खेडकर के पैरेंट्स मनोरमा और दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.  अधिकारी ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा और दिलीप खेडकर के अलावा पांच अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. जिसमें धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति हटाना) शामिल है. 

Advertisement

पैरेंट्स के पास 40 करोड़ की प्रॉपर्टी और खुद UPSC में नॉन क्रीमी लेयर कैंडिडेट! सवालों में घिर गईं महाराष्ट्र की IAS पूजा खेडकर 

किसानों की जमीन पर किया था कब्जा! 

वायरल वीडियो में मनोरमा खेडकर अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पुणे की मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लेकर कुछ लोगों के साथ तीखी बहस करती दिख रही हैं.  एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना महाराष्ट्र सरकार के रिटायर्ड अधिकारी दिलीप खेडकर द्वारा खरीदी गई एक जमीन के बारे में है. स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि खेडकरों ने पड़ोसी किसानों की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है. 

IAS पूजा खेडकर की मां पर FIR, पिस्तौल लहराने का वीडियो हुआ था वायरल

ऑडी गाड़ी मालिक को भी मिला नोटिस  

इससे पहले पुणे सिटी की ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को निजी कार पर 'महाराष्ट्र सरकार' वाली बीकन लाइट के अनधिकृत उपयोग पर नोटिस जारी किया, जिसका उपयोग IAS पूजा खेडकर द्वारा किया गया था. एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "यह शानदार कार एक निजी कंपनी की है. थर्मो वेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आगे की पूछताछ के लिए कार को नजदीकी पुलिस स्टेशन में पेश करने का आदेश जारी किया गया था. डिफ़ॉल्ट के मामले में पुणे पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी." 

Advertisement

पूजा खेडकर के डॉक्यूमेंट्स की जांच के लिए बनी कमेटी 

पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने एक निजी कंपनी को नोटिस जारी किया था, जो खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी कार की पंजीकृत मालिक है. इसके अलावा गुरुवार को केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर द्वारा सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीदवारी सुरक्षित करने और फिर सेवा में चयन के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों की फिर से जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया था.  

पूजा खेडकर की मां का पंकजा मुंडे से सामने आया कनेक्शन, BJP नेता के संस्थान को दिए थे 12 लाख दान

पुणे से वाशिम जिले में हो चुका है ट्रांसफर 

2023 बैच की IAS वर्तमान में अपने गृह कैडर महाराष्ट्र में तैनात हैं. उनका पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता के दुरुपयोग की शिकायतों के कारण खेडकर का ट्रांसफर किया है. पुणे कलेक्टर डॉ. सुहास दिवासे ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूजा खेडकर की शिकायत की थी. अब उन्हें वाशिम जिले की एडिशनल असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में नियुक्ति मिली है. 

ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाने वाली IAS का ट्रांसफर, VIP डिमांड से चर्चा में आई थीं पुणे की पूजा 

कैसे चर्चा में आई थीं पूजा खेडकर?

Advertisement

पुणे में अपने प्रोबेशन के दौरान पूजा खेडकर ने कई विशेषाधिकारों की मांग की थी, जो प्रोबेशनरी अधिकारियों को नहीं मिलते. इस दौरान पूजा खेडकर ने लाल-नीली बत्ती और VIP नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया, अपनी गाड़ी पर 'महाराष्ट्र सरकार' का बोर्ड लगाया और एक आधिकारिक कार, आवास, एक ऑफिस रूम और अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की. यहां तक ​​कि उन्होंने एडिशनल कलेक्टर की अनुपस्थिति में उनके चेंबर पर कब्जा कर लिया. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement