scorecardresearch
 

नोटिस से बेपरवाह, राज ठाकरे का रास्ता रोको अभियान आज

टोल टैक्‍स वसूली के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पुलिस से चेतावानी मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज ठाकरे ने पार्टी की ओर से बुधवार को राज्यव्यापी रास्ता रोको अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
राज ठाकरे -फाइल फोटो
राज ठाकरे -फाइल फोटो

टोल टैक्‍स वसूली के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पुलिस से चेतावानी मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज ठाकरे ने पार्टी की ओर से बुधवार को राज्यव्यापी रास्ता रोको अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

आंदोलन में भाग ना लेने की पुलिस की ताकीद से बेपरवाह ठाकरे ने कहा कि बुधवार सुबह 9 बजे से राजमार्गों पर यातायात रोका जाएगा. इस बीच पुलिस भी आंदोलन की वजह से पैदा होने वाली कानून और व्यवस्था की किसी भी समस्या से निपटने के लिए कमर कस रही है. हालांकि अपने काम धंधों के लिए घर से निकलने वाले लोगों को राहत देते हुए ठाकरे ने कहा कि शहरों में जीवन प्रभावित नहीं होगा.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'रास्ता रोको राज्य के सभी टोल राजमार्गों पर कल सवेरे 9 बजे से शुरू होगा. हमने परीक्षा को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को आंदोलन से मुक्त रखा है. आंदोलन का शहरों पर असर नहीं पड़ेगा.' राज ने कहा कि राज्य सरकार के एक व्यक्ति ने फोन पर उनसे आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया. मनसे नेता ने बताया कि 21 फरवरी को गिरगाम से मंत्रालय तक एक मोर्चा निकाला जाएगा.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार लोकतांत्रिक तरीकों से नहीं मानेगी तो हमारे पास दूसरे रास्ते भी हैं और आप सब यह देखेंगे. इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) देवेन भारती ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने आंदोलन के मद्देनजर अपने 1.8 लाख कर्मियों के साथ ही त्वरित कार्य बल और राज्य आरक्षी पुलिस के जवानों को भी तैनात करने का फैसला किया है ताकि आंदोलन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Advertisement
Advertisement