महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के जाते ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस चुनावी हलफनामों को लेकर है. आईटी मुंबई ने अबतक नोटिस का खंडन नहीं किया है.
एनसीपी के चीफ प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि महाराष्ट्र सरकार में बदलाव के तुरंत बाद शरद पवार को 2004, 2009, 2014 और 2020 के चुनावी हलफनामों के लिए आयकर विभाग नोटिस देता है. क्या ये विशुद्ध रूप से संयोग है या कुछ और? इस खबर के बारे में आईटी मुंबई ने अब तक खंडन नहीं किया है.
After the change in Maharashtra Govt. @PawarSpeaks gets Income Tax notice for election affidavits of 2004/2009/2014&2020. Is it purely coincidental or something else. @NCPspeaks @PTI_News @ANI
— Mahesh Bharat Tapase महेश भारत तपासे (@maheshtapase) June 30, 2022
एकनाथ शिंदे की सीएम पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी उम्मीद नहीं थी कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
आरे कॉलोनी मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर फैसला
बता दें कि गुरुवार को उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शुक्रवार को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. बताया जा रहा है कि पहली कैबिनेट में ही पुरानी सरकार के कई फैसलों को पलट दिया गया है. इनमें एक सबसे ज्यादा विवादित रहा आरे कॉलोनी मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट भी शामिल है. उद्धव सरकार ने इस प्रोजेक्ट को आरे कॉलोनी से हटाकर कांजुरमार्ग कर दिया था.