महाराष्ट्र के लातूर जिले में उदगीर-लातूर हाईवे पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना लोहारा गांव के पास रात को हुई, जब तेज गति से आ रहे एक भारी वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चला रहे दीपक बांदप्पा मठपति (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे विनायक मठपति (17) गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, दीपक को सिर में गहरी चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, विनायक को नाजुक हालत में इलाज के लिए लातूर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि भारी वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकता है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा किसकी गलती से हुआ, आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.' पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके.