scorecardresearch
 

शराब पीकर पब्लिक प्लेस में हंगामा करने वालों पर होगा एक्शन? BJP विधायक ने महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किया बिल

बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंतीवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में शराबबंदी कानून में संशोधन के लिए प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है. इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना और महिलाओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

Advertisement
X
(प्रतिकात्मक तस्वीर)
(प्रतिकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र की विधानसभा में बीजेपी विधायक सुधीर मुंगतीवार ने एक अहम प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है, जिसमें राज्य के शराबबंदी कानून में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है. इस बिल का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में पाए जाने और गैर वर्तन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना है.

Advertisement

बिल के मुताबिक, अगर कोई पहली बार अपराध के लिए दोषी पाया जाता है, तो उसे एक साल की जेल की सजा और 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं, दूसरी बार में यही अपराध करने पर डेढ़ साल की सजा और 20,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.

यह भी पढ़ें: Marathi Language Row: 'महाराष्ट्र में रहने वालों को सीखनी चाहिए मराठी', बोले CM देवेंद्र फडणवीस

इसका प्रमुख कारण यह है कि शराब के नशे में कुछ लोग सार्वजनिक स्थलों पर गैर वर्तन करते हैं, जिससे विशेष रूप से महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल बनता है.

शराब पीमकर सार्वनिक स्थानों पर गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगा एक्शन

इनके अलावा, धार्मिक स्थलों की पवित्रता भी अक्सर इन घटनाओं के कारण भंग होती है. यह बिल इन सब पर अंकुश लगाने के लिए बनाया गया है, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के बाद गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'राज्य को फिर से कानून बनाने का नहीं दे सकते निर्देश', महाराष्ट्र कैसीनो एक्ट से जुड़ी याचिका पर बोला बॉम्बे HC 

महिलाओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी!

मुंगतीवार के मुताबिक, इस कानून का सख्त पालन महिलाओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. समाज के विभिन्न वर्गों से इस प्रस्ताव को समर्थन मिल रहा है, क्योंकि यह कानून व्यवस्था को बेहतर करने और महिलाओं की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement