scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 1 जून तक बढ़ी लॉकडाउन जैसी पाबंदी, एंट्री के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून तक बढ़ा दिया गया है. अब राज्य में एक जून की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी. 

Advertisement
X
कोरोना के चलते एक जून तक बढ़ाई गईं पाबंदियां (फोटो: PTI)
कोरोना के चलते एक जून तक बढ़ाई गईं पाबंदियां (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
  • एंट्री के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून तक बढ़ा दिया गया है. बुधवार को राज्य सरकार की कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी, जिसके बाद अब गुरुवार सुबह को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अब राज्य में एक जून की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी. 

Advertisement

नए आदेश के मुताबिक, अगर अब कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से महाराष्ट्र में प्रवेश कर रहा है, तो उसे RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. ये हर किसी पर लागू होगा, यानी बस, ट्रेन, कैब, प्लेन से कोई आ रहा हो उसपर भी लागू होगा. 

अगर कोई कार्गो व्हीकल दूसरे हिस्से से आ रहा है, तो फिर दो ही लोगों को एंट्री की इजाजत होगी, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर शामिल है.

लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच दूध से जुड़े सभी काम, ट्रांसपोर्ट को इजाजत रहेगी. स्थानीय इलाकों में भी दूध और अन्य जरूरी सामान की बिक्री या होम डिलीवरी चालू रहेगी. अगर किसी जिले में स्थिति बिगड़ती है तो स्थानीय प्रशासन 48 घंटे पहले ही नोटिस देकर किसी तरह की सख्त पाबंदी को लागू कर सकता है. 

महाराष्ट्र में कोरोना का संकट जारी, वैक्सीनेशन की रफ्तार रुकी
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का संकट अभी भी जारी है. बीते दिन राज्य में करीब 46 हज़ार नए केस दर्ज किए गए थे. जबकि 800 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. राज्य में अभी भी कोरोना के 5.46 लाख एक्टिव केस हैं. कोरोना संकट से इतर राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर भी चिंताएं हैं.

Advertisement

वैक्सीन की कमी की वजह से अभी 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है, लेकिन 45 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण चालू है. वैक्सीन की इसी कमी के बीच महाराष्ट्र ने भी अब टीके के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल दिया है और जल्द से जल्द टीका उपलब्ध करवाने के लिए दुनिया की कंपनियों को आमंत्रित किया है. 

 

Advertisement
Advertisement