महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित एकदरा गांव में भयानक हादसा हुआ. यहां महिला किसानों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया. जब महिलाएं हल्दी इकट्ठा करने के लिए ट्रैक्टर में बैठी थीं, तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर कुएं में गिर गया. इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया और दो महिलाओं और एक पुरुष को बचा लिया.
हालांकि, ग्रामीणों ने बताया है कि अब तक 10 से 12 लोग कुएं में डूब चुके हैं. हिंगोली और नांदेड़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. हैरानी की बात यह है कि इस कुएं में भारी मात्रा में पानी जमा हो जाने के कारण ट्रैक्टर पूरी तरह से कुएं में डूब गया है और ट्रैक्टर का केवल एक टायर ही दिखाई दे रहा है. ट्रैक्टर में सवार लोगों की सही संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
बता दें कि बीते फरवरी में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी इलाके में ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Input: कुंवर चंद मंडले