महाराष्ट्र के जालना शहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. हादसा महाराष्ट्र के जालना के भोकरधान जाफराबाद रास्ते पर मोहरा गांव के करीब हुआ है. यहां सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा से ट्रक टकरा गया.
यह हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में दो बच्चों और एक महिला सहित 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ऑटो रिक्शा के उड़ गए परखच्चे
पुलिस का कहना है कि इस भीषण हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें उपचार के लिए जाफराबाद ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया है. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए.
हादसे के बाद कुछ देर तक शव रास्ते में पड़े रहे. बताया जा रहा है कि मरने वाले बुलढाणा जिले के रहने वाले थे. पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है.
रिपोर्टः इसरार चिश्ती