महाराष्ट्र के सांगली जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक 32 वर्षीय शख्स ने अपने पिता को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. आरोप है कि 70 हजार रुपये को लेकर बाप-बेटे के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि सांगली जिले में बुधवार की सुबह एक शख्स ने अपने पिता की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 70 वर्षीय दाजी उर्फ दादू गणपति अकाले की मिराज तहसील में हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि अकाले ने अपने बेटे से 70 हजार रुपये वापस करने के लिए कहा था, जो उसने दो साल पहले उधार लिए थे.
बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज
पिता की यही बात उसे नागवार गुजरी. जब उसने आरोपी से पैसे मांगे तो वो बहस करने लगा और इसी बीच माहौल गरम हो गया. पुलिस के मुताबिक, बहस के बाद गुस्से में आकर बेटे ने अपने ही पिता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. इस मामले में बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
यूपी में भी ऐसा मामला आया सामने
ऐसा ही एक मामला बीते दिनों यूपी के देवरिया में सामने आया, जहां एक एक शख्स ने संपत्ति के विवाद की वजह से गंडासे से अपने पिता की गर्दन काट दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं इस वारदात में बेटे की पत्नी भी शामिल है.
संपत्ति को लेकर हुआ था पूरा विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग ने कुछ जमीन बेची थी. इसका पैसा उसने अपने सबसे बड़े बेटे और छोटे बेटे को दिया था. वहीं, दूसरा बेटा बची हुई जमीन को अपने नाम करना चाहता था, लेकिन पिता इसके तैयार नहीं थे. इसके बाद से परिवार में विवाद शुरू हो गया था और अक्सर झगड़े शुरू हो गए.