एक शॉपिंग सेंटर की दूसरी मंजिल पर रहने वाला होटल सुपरवाइजर. घर के कमरे में तीन लाशें और कमरे की दीवार पर लिखी मौत की वजह या फिर यूं कहें कि बेवफाई का दर्द.
मुंबई से सटे नालासोपारा में पुलिस ने जब दीवार पर लिखा पढ़ा तो निश्चय ही सारा मामला समझ में आ गया, लेकिन जरा उस व्यक्ति के मानसिक व्यथा की कल्पना कीजिए जिसने सुसाइड करने से पहले चैन की नींद सो रहे अपने दो मासूम बच्चों को भी तकिए से मुंह दबाकर मार डाला.
वैलेंटाइन डे से शुरू हुई कहानी
जानकारी के अनुसार श्रीधर शेट्टी (42) की पत्नी सोनाली अपने दो मासूम बच्चों श्रद्धा (9) और साहिध्या (5) के साथ 13 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले तेजस अनूप दोसी के साथ भाग गई थी. हालांकि वह 16 फरवरी को वापस घर लौट आई, जिसके बाद पति-पत्नी में खूब झगड़ा हुआ. सोनाली ने श्रीधर से कहा की वो तेजस से प्यार कराती है और उसी के साथ रहना चाहती है.
बताया जाता है कि झगड़े के बाद श्रीधर ने सोनाली से बच्चों को छोड़ कर चले जाने को कहा. इसके बाद सोनाली घर के पास ही तेजस के साथ रहने लगी. इस बीच श्रीधर बहुत दुखी और परेशान रहने लगा. पुलिस के मुताबिक मंगलवार 18 फरवरी को सोनाली और तेजस वापस कहीं चले गए, जिसके बाद परेशान श्रीधर ने शाम 8 से 9 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया.
दीवार पर लिखी मौत की वजह
श्रीधर ने तकिए से बच्चों की हत्या करने और खुद सुसाइड करने से पहले कमरे की दीवार पर पत्नी की बेवफाई का किस्सा लिखा. दीवार पर श्रीधर ने लिखा, 'मेरी औरत साथ देती तो मैं ऐसा कदम नहीं उठाता.' दीवार पर एक और जगह उसने लिखा, 'मेरी औरत बच्चों को छोड़कर सामने वाले के साथ भाग गई इसलिए मैंने ये कदम उठाया.'